Advertisement

Farmani Naaz के Youtube चैनल से हटा ‘हर हर शंभू’ भजन, जानें असली वजह

farmani naaz
Share
Advertisement

फरमानी नाज इन दिनों गाने ‘हर हर शंभू’ को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। उनके इस गाने को ओरिजिनली ओडिशा की रहने वाली सिंगर अभिलिप्सा पांडा ने गाया है। अब फरमानी नाज के इस गाने को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। कई विवादों के बाद अब फरमानी नाज के यूट्यूब चैनल से ‘हर हर शंभू’ गाने को कॉपी राइट के बाद हटा दिया गया है।

Advertisement

बता दें कि, सावन के महीने में इस गाने को गाने के बाद फरमानी नाज रातों रात स्टार बन गई थीं। इस गाने को लोगों ने काफी पसंद भी किया गया था। लेकिन मीडिया में छपी कई रिपोर्ट्स में ये कहा गया था कि फरमानी नाज के शिव भजन गाने के बाद उनके खिलाफ फतवा जारी किया गया था। लेकिन अब youtube ने इस गाने के राइटर जीतू शर्मा के कॉपीराइट के विरोध के बाद फरमानी नाज के चैनल से ‘हर हर शंभू’ को हटा दिया है।

जानिए कौन है जीतू शर्मा

जीतू शर्मा ओडिशा के रहने वाले हैं और उनका कहना है कि इस गाने के बोल उन्होंने लिखे हैं। जीतू शर्मा ने एक मीडिया चैनल से खास बातचीत में ये भी बताया कि उन्हें फरमानी नाज के ‘हर हर शंभू’ गाने को लेकर किसी भी तरह की कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन उन्हें इस गाने का क्रेडिट मिलना चाहिए क्योंकि उन्होंने इस गाने को लिखने में मेहनत की है। इस गाने के सभी ओरिजिनल कॉपी राइट्स जीतू शर्मा के पास हैं और उन्हीं के youtube चैनल पर गाने को अपलोड किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *