Advertisement

19 दिन बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्च हुई दीपिका कक्कड़, शोएब के हाथों में दिखी न्यू बॉर्न बेबी की पहली झलक..

Deepika- Shoib Son Discharged

Deepika- Shoib Son Discharged

Share
Advertisement

Deepika Kakkar Baby: छोटे पर्दे का फेमस कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने कुछ दिन पहले ही नन्हें मेहमान का स्वागत किया है। दीपिका ने प्री-मेच्योर डिलीवरी से बेटे को जन्म दिया था। अब न्यू बार्न बेबी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गया है। उनके बेटे की पहली झलक सामने आ गई है। आइये दिखाते हैं उनका वीडियो।

Advertisement

दीपिका कक्कड़ हुई हॉस्पिटल से डिस्चार्ज

बता दें कि दीपिका कक्कड़ ने 21 जून को प्रीमैच्योर बेटे को जन्म दिया था। कमजोर होने के कारण उनका बेटा एनआईसीयू में भर्ती था। अब दीपिका का बेटा NICU से बाहर आ गया है। इसलिए दीपिका अपने बच्चे के साथ हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गई। बता दें कि दीपिका और शोएब को बच्चे के साथ हॉस्पिटल से बाहर निकलते हुए देखा गया है। इस दौरान शोएब ने अपने न्यू बॉर्न बेबी को अपनी गोद में ले रखा था। शोएब और दीपिका ने अपने बच्चे के साथ पैपराजी को पोज भी दिया। बता दें कि दीपिका भी अपने बेटे के साथ 19 दिन तक हॉस्पिटल में रही थी।

दीपिका-शोएब के बेटे की पहली झलक आई सामने

एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें हॉस्पिटल के बाहर दीपिका पैपराजी को शोर न करने के लिए कहती दिख रही हैं। दरअसल,फोटोज क्लिक कराने के दौरान पैपराजी चिल्ला रहे थे और एक्ट्रेस ने उन्हें शोर न करने के लिए कहा, क्योंकि उनका बेटा सो रहा था।

शोएब ने दी थी बेटे की हेल्थ अपडेट

बीते दिन शोएब ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया था कि उनका बच्चाNICU से डिस्चार्ज हो गया है। शोएब ने कहा था कि उनका बेटा पहले से काफी बेहतर हो गया है। शोएब ने बच्चे के लिए दुआ करने पर फैंस को धन्यवाद भी दिया था।

फाइनली अब दीपिका के बेटे को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज मिल गया है। वहीं दीपिका और शोएब के फैंस भी अब इस खबर को सुनकर बेहद खुश हैं।

ये भी पढ़े: पहली फिल्म फ्लॉप होने पर मानुषी छिल्लर ने ऐसे किया रिएक्ट, बोलीं – ‘मुझे जो चाहिए था वो मिल गया’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *