मनोरंजन

Bawaal: फिल्म की स्क्रीनिंग में जाह्नवी ने मरमेड गाउन में मचाया बवाल, वरुण धवन भी लगे सुपर डैशिंग, सेलेब्स का लगा मेला

Bawaal: जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की फिल्म बवाल की स्क्रीनिंग मुबंई में होस्ट की गई थी। फिल्म की स्क्रीनिंग मे बॉलीवुड के कई सितारों ने अपने लुक से जमकर बवाल काटा।

फिल्म की स्क्रीनिंग में जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की फैमिली तो शामिल हुई ही साथ ही इंडस्ट्री के तमाम सितारे भी पहुंचे थे।

जाह्नवी कपूर और वरुण धवन अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग में काफी स्टाइलिश लुक में स्पॉट किए गए।

जाह्नवी ने स्क्रीनिंग नाइट के लिए मेटेलिक सिल्वर मरमेड गाउन कैरी किया था। इस आउटफिट में एक्ट्रेस अपनी कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आईं। इस लुक में जाहनवी किसी परी से कम नहीं लग रही थीं। जाह्नवी ने अपने इस लुक से पूरी लाइमलाइट बटोर ली थी।

वहीं फिल्म के हीरो वरुण धवन इस दौरान व्हाइट शर्ट पर टाई और ब्लैक पैंट सूट में काफी डैशिंग लग रहे थे।

वैसे वरुण अपनी फिल्म बवाल की स्क्रीनिंग नाइट में अपनी पत्नी नताशा दलाल के साथ आए थे। इस दौरान नताशा बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने सिल्वर कलर का शॉर्ट आउटफिट पहना था और मैचिंग क्लच के साथ अपने लुक को कंपलीट किया था।

बोनी कपूर भी अपनी बेटी जाह्नवी की फिल्म बवाल की स्क्रीनिंग इवेंट में पहुंचे थे। इस दौरान फिल्म मेकर ने कैमरे के लिए जमकर तस्वीरें क्लिक कराईं।

टाइगर श्रॉफ भी बवाल की स्क्रीनिंग नाइट में स्पॉट किए गए। इस दौरान टाइगर ऑल ब्लैक लुक में काफी हैंडसम लग रहे थे। टाइगर ने ब्लैक गॉगल्स के साथ अपना लुक कंपलीट किया था।

एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह भी बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी के साथ बवाल की स्क्रीनिंग में नजर आईं। इस दौरान एक्ट्रसे ने अपने लुक से लाइमलाइट बटोरी।

जाह्नवी की फिल्म बवाल की स्क्रीनिंग में उनकी छोटी बहन खुशी कपूर भी पहुंची थीं। इस दौरान खुशी व्हाइट कलर की ड्रेस में बेहद प्यारी लग रही थीं।

फिल्म मेकर करण जौहर ने भी बवाल की स्क्रीनिंग में शिरकत की थी। करण इस दौरान ब्लैक आउटफिट में डैशिंग लग रहे थे।

बता दें कि वरुण और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म ‘बवाल’ की शूटिंग पेरिस, बर्लिन, पोलैंड, एम्स्टर्डम, क्राको, वारसॉ और भारत में की गई है। इस फिल्म की स्ट्रीमिंग 21 जुलाई को अमेज़न प्राइम वीडियो पर होगी।

ये भी पढ़ें: ‘Satyaprem Ki Katha’ की सक्सेस के बाद वेकेशन पर निकले कियारा और सिद्धार्थ, एयरपोर्ट पर स्पॉट हुआ कपल

Related Articles

Back to top button