Election 2024: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज वेस्ट यूपी भरेंगे चुनावी हुंकार, CM योगी भी मुजफ्फरनगर में करेंगे जनसभा

Election 2024: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज वेस्ट यूपी भरेंगे चुनावी हुंकार, CM योगी भी मुजफ्फरनगर में करेंगे जनसभा

Share

Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आज यूपी में सियासी माहौल गर्म रहने वाला है. चुनाव को लेकर सभी राजनीति‍क पार्टियों के वरिष्ठ नेता ताबड़तोड़ रैल‍ियां और जनसभाएं कर रहे हैं. अब पीएम मोदी के बाद अब रक्षामंत्री राजनाथ स‍िंह जनसभा को संबोधि‍त करेंगे. वहीं सीएम योगी मुजफ्फरनगर में जनसभा को संबोधि‍त करेंगे.

राजनाथ सिंह की बुलंदशहर और सहारनपुर में होगी जनसभा

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 10 अप्रैल यानी आज यूपी के दो शहरों बुलंदशहर और सहारनपुर के दौरे पर रहेंगे. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज दोपहर करीब 12:30 बजे बुलंदशहर के जहांगीराबाद में जनसभा करेंगे. इसके अलावा वह सहारनपुर के बेहट में सुबह 11 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. वह बुधवार को संभल में भी रहेंगे. वह पार्टी उम्मीदवार परमेश्वर लाल सैनी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे.

Election 2024: सीएम योगी मुजफ्फरनगर में करेंगे जनसभा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को मुजफ्फरनगर को दौरे पर रहेंगे. वह मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र के सरधना विधानसभा क्षेत्र में ठाकुर चौबीसी के रार्धना गांव में दोपहर 2.40 बजे पहुंचेंगे. इसके बाद वह जवाहर इंटर कालेज के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें- Election 2024: PM मोदी का उत्तराखंड दौरा, 11 अप्रैल को फ‍िर करेंगे चुनावी जनसभा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप