दिल्ली: शादी समारोह में छह साल की बच्ची के साथ हुआ दुष्कर्म, मासूम की हालत नाजुक

Rape
Share

नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली (Delhi NCR) में मासूम बच्ची के साथ रेप का मामले सामने आया है यहां छह साल की बच्ची अपने माता-पिता के साथ शादी समारोह में आई थी और अपराधी ने सामुदायिक भवन के एक कमरे में बच्ची के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया।

दरअसल ये मामला दिल्ली के रंजीत नगर का है। लड़की अपने माता-पिता के साथ इसी इलाके में रहती है और पूरा परिवार पास के एक सामुदायिक हॉल में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। इसी दौरान माता-पिता खाना खाने और रिश्तेदारों से मिलने में व्यस्त थे।

इसी बीच बच्ची खेलने मे लगी हुई थी वहीं दूसरी तरफ उसी शादी समारोह में ही शामिल नरेश की नजर उस मासूम पर पड़ी और उसे बहला-फुसलाकर हॉल के एक कमरे में ले गया। उधर जब मासूम के माता-पिता ने बच्ची को नहीं देखा तो उसके परिजन तुरंत उसकी तलाश करने लगे।

बेहद गंभीर अवस्था में मिली मासूम

जब परिजनों की काफी तालाश के बाद बच्ची एक कमरे में मिली तो उसे देखकर उसके परिवार के सदस्यों के रोंगटे ही खड़े हो गए। मासूम बच्ची खून से लथपथ हालात में बेहद गंभीर अवस्था में मिली जिसे देखकर उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसके साथ हुए दुष्कर्म का पता चला।

इस मामले की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस भी मौके पर पहुंची और फौरन जांच शुरु की, जिसमें पता चला की इस विवाह समारोह में करीब 200 लोगों ने हिस्सा लिया था। जब दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो एक कैमरे में आरोपी बच्ची को ले जाते हुए दिखा। 

घटना के वक्त आरोपी नशे की हालत में

जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज की मदद से पूसा रोड निवासी आरोपी नरेश कुमार (28) की पहचान कर उसे सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं पुलिस का कहना है कि घटना के वक्त आरोपी नशे की हालत में था। जबकि पुलिस ने पॉक्सो, दुष्कर्म व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि मासूम की हालत अभी भी नजदीकी अस्पताल में गंभीर बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *