Deepika-Ranveer के रिश्ते में आई खटास! आखिर दिवाली पार्टी से क्यों गायब हैं ये कपल

Deepika Ranveer Dilwali
Share

Deepika Ranveer Dilwali: इन दिनों बॉलीवुड के गलियारों में दीपावली की रौनक छाई हुई है। दीवाली पार्टी में भी सभी जोडियां खूब चकाचौंध होकर शिरकत कर रही है। लेकिन एक कपल ऐसा है जो इन पार्टी में ये गायब है। जी हां हम बात कर रहे है दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की, जो में नजर नहीं आ रहे हैं, जिसके बाद लोगों के मन में ऐसे सवाल उठ रहे हैं कि आखिर ये दोनों इन पार्टीज से दूर क्यों हैं? सबके मन में ये सवाल उठ रहा है कि पार्टी में बॉलीवुड के तमाम सितारों की शिरकत हो रही है लेकिन ये कपल नदारद है।

Deepika-Ranveer के रिश्ते में आई खटास!

इन पार्टी में कैटरीना कैफ-विकी कौशल, ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन जैसे कपल की झलक देखने को मिल रही हैं, लेकिन दीपिका-रणवीर (Deepika Ranveer Dilwali) इन पार्टियों में दिखाई नहीं दे रहे हैं। बताते चलें कि हाल ही में सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्ते में खटास होने की खबर आई थी। हालांकि ये महज एक अफवाह थी। वहीं अब जब दीपवीर को इन पार्टीज में नहीं देख जा रहा है, तो दोनों के फैंस चिंतित नजर आ रहे हैं। हर किसी के मन में ये सवाल उठ रहा है कि आखिर दोनों है कहां?

आखिर दिवाली पार्टी से क्यों गायब हैं ये कपल

बता दें कि हमेशा एक्ट्रेस दीपिका (Deepika Ranveer Dilwali) को अपने होम टाउन बैंगलोर में पैरेंट्स के साथ त्योहार मनाना पसंद है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार वो अपने ससुराल में दिवाली सेलिब्रेट कर सकती हैं। इस मौके पर रणवीर अपनी पत्नी से दूर नहीं रहना चाहते हैं, इस वजह से रणवीर दिवाली से पहले अपने सारे काम खत्म कर रहे हैं। साथ ही दीपिका भी अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में बिजी में चल रही हैं और वो अपने काम को दिवाली से पहले खत्म करेंगी। बहरहाल उनके फैंस तो ये ही दुआ कर रहे है कि ये महज अफवाह हो औऱ कपल के बीच सब कुछ ठीक चल रहा हो।