पशुओं की नस्लों एवं अन्य विशेषताओं के अनुसार करवाई जाएगी डिजिटल गणना: गुरमीत सिंह खुड्डिया

Counting of Animals
Counting of Animals : पंजाब के पशु पालन, डेयरी विकास एंव मत्स्य पालन मंत्री स. गुरमीत सिंह खुड्डिया ने एक बैठक की. इसमें उन्होंने बताया कि पंजाब पशु पालन विभाग राज्य में सितम्बर से 21वीं पशुधन गणना करवाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
बुधवार को किसान भवन में विभाग के चल रहे प्रोजेक्टों की समीक्षा के लिए बुलाई राज्य स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते स.गुरमीत सिंह ने कहा कि 2019 के बाद यह दूसरी बार है कि टेबलेट कंप्यूटर्स के प्रयोग द्वारा पशुधन की, उनकी नस्ल एवं अन्य विशेषताओं अनुसार डिजिटल ढंग से गणना करवाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा मुहैया करवाए गए आंकड़ों से अनुसार राज्य में 64.75 लाख से अधिक पशुधन और पोल्ट्री जानवरों की गणना की जाएगी। यह पहली बार होगा कि पालतू कुत्तों और बिल्लियों की भी उनकी नस्ल अनुसार गणना की जाएगी। गऊशालाओं में पशुधन और अलग -अलग कबीलों द्वारा पाले जा रहे पशुधन की पहली बार अलग तौर पर गणना की जाएगी।
पशु पालन मंत्री ने बताया कि इस व्यापक क्षेत्रीय सर्वेक्षण के लिए एक स्टेट नोडल अधिकारी, पांच ज़ोनल नोडल अधिकारी, 23 ज़िला नोडल अधिकारी, 392 सुपरवाइजर एवं 1962 गणना करने वाले लोग लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि गिनतीकार प्रत्येक घर का दौरा करके पशुधन की नस्लों एंव अन्य विशेषताओं के अनुसार गणना करेंगे।
पशु पालन, डेयरी विकास और मत्स्य पालन विभाग के ज्वाईंट सचिव बिक्रमजीत सिंह शेरगिल ने कैबिनेट मंत्री को बताया कि इस गणना को करवाने के लिए सभी संबंधित अधिकारी प्रशिक्षण ले रहे हैं. उनका प्रशिक्षण अगस्त में पूरा होगा। उन्होंने निर्विघ्न गणना के लिए सभी प्रबंध पूरे किए जाने का विश्वास दिलाया है।
मीटिंग दौरान गुरमीत सिंह खुड्डिया ने वैटरनरी स्वास्थ्य सुविधाओं, ओपीडी, टीकाकरण और कृत्रिम गर्भधारण संबंधी कार्यों का जायज़ा भी लिया। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को हिदायत दी कि पशु पालकों को किसी प्रकार की परेशानी की न आए और उनका कल्याण विभाग की प्राथमिकता होनी चाहिए।
पशु पालन विभाग के डायरेक्टर डॉ. गुरशरनजीत सिंह बेदी ने बताया कि विभाग द्वारा पशुओं की अलग- अलग बीमारियों और उनकी रोकथाम संबंधी साहित्य प्रिंट कर पंजाब के गांवों में बांटा जाएगा।
रिपोर्ट : अमित कुमार, संवाददाता, चंडीगढ़
यह भी पढ़ें : PSPCL और पंजाब मंडी बोर्ड की कार्बन फुटप्रिंट में कमी लाने की पहल सराहनीय : हरभजन सिंह, मंत्री
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप