Punjabराज्य

‘अकाल तख़्त साहिब के समक्ष नंगे पाव उपस्थित होउंगा’ सीएम मान ने सिख धर्म के प्रति जताई श्रद्धा

Punjab News : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि वे अकाल तख़्त साहिब के समक्ष मुख्यमंत्री के रूप में नहीं, बल्कि एक विनम्र सिख के रूप में उपस्थित होंगे.

‘अकाल तख़्त साहिब जी से आया हर हुक्म का पालन’

‘एक्स’ हैंडल पर की गई एक पोस्ट में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि  अकाल तख़्त साहिब प्रत्येक सिख के लिए पावन स्थान है और तख़्त साहिब को सिखों का सर्वोच्च धार्मिक अस्थान माना जाता है, उन्होंने कहा, ” अकाल तख़्त साहिब जी से आया हुआ हुक्म मेरे लिए सिर-माथे है, जिसे पूर्ण सम्मान के साथ स्वीकार करते हुए उसका पालन करूँगा. मैं मुख्यमंत्री के रूप में नहीं, बल्कि एक विनम्र सिख के रूप में नंगे पाँव चलकर अकाल तख़्त साहिब के समक्ष हाजिर होऊँगा.

अकाल तख़्त साहिब सर्वोच्च है और पावन

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि भले ही 15 जनवरी को देश के राष्ट्रपति गुरु नानक देव विश्वविद्यालय में एक सम्मेलन में भाग लेने आ रहे हों, फिर भी वे हर हाल में अकाल तख़्त साहिब के समक्ष उपस्थित होंगे, उन्होंने कहा कि अकाल तख़्त साहिब सर्वोच्च है और पावन तख़्त साहिब से आया हुआ हुक्म सिर-माथे स्वीकार किया जाएगा, उन्होंने कहा, ” अकाल तख़्त साहिब जी से आया हुआ हुक्म मेरे और मेरे परिवार के लिए सदैव सर्वोच्च था, है और रहेगा.”

ये भी पढ़ें – तरनतारन और गुरदासपुर में सरपंच-पंच के चुनाव, राज्य चुनाव आयोग ने किया ऐलान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button