Chitrakoot: सत्य कभी दबता नहीं…धर्म के पक्ष में खड़े होंगे – मोहन भागवत

Chitrakoot

Chitrakoot

Share

Chitrakoot: राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत दो दिवसीय प्रवास पर बुधवार को चित्रकूट पहुंचे। जहां मानस मर्मज्ञ बैकुंठवासी पंडित रामकिंकर उपाध्याय जन्म शताब्दी समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि सनातन धर्म दुनिया को प्रदान करना हिन्दू समाज और भारत का कर्तव्य है।

धर्म-अधर्म की लड़ाई

मोहन भागवत ने कहा देश में धर्म-अधर्म की लड़ाई चल रही। मगर, अब अपने देश को ठीक करने का समय आ गया है। साथ ही यह भी कहा कि स्वार्थ का दैत्य उभरते भारत को दबाने का प्रयास कर रहा है। लेकिन, वो भारत को दबाने की कोशिश सफल नहीं होगें। उनका कहना है कि सत्य कभी दबता नहीं है, बल्की सिर चढ़कर बोलता है। इसलिए सनातन धर्म दुनिया को प्रदान करना हिन्दू समाज और भारत का कर्तव्य है।

ऋषि-संतों का आशीर्वाद

संघ प्रमुख ने कार्यक्रम में शामिल होने को अपने उद्देश्य की सफलता बताई है। उन्होंने कहा कि हमारी हस्ती इसलिए भी नहीं मिटती क्योंकि उस हस्ती को हमारी ऋषि-संतों की परंपरा, ईश्वर निष्ठों की मंडली का आशीर्वाद प्राप्त है। अपने वक्तव्य की चुर्ण से तुलना करते हुए बोले कि अच्छा भोजन करने के बाद थोड़ा सा कड़वा चूर्ण खाने से हाजमा ठीक होता है। मेरे वक्तव्य को उसी चूर्ण की तरह समझें। साथ ही यह भी बोले कि हम धर्म के पक्ष में खड़े होंगे।

यह भी पढ़ें : यासीन मलिक की पत्नी राहुल गांधी को पत्र लिख की पति के मुद्दे को संसद में उठाने की मांग

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप