Chhattisgarh New CM: पीएम की गारंटियों को पूरा करेंगे विष्णुदेव साय, 18 लाख घरों को मिलेगी स्वीकृति

Chhattisgarh New CM will fullfill pm modi gaurantee said by new cm news in hindi
Share

Chhattisgarh New CM:

रविवार को छत्तिसगढ़(Chhattisgarh New CM) में सीएम पद पर चल रही अटकलों पर अब विराम लगा दिया है।बीजेपी विधायक दल ने आदिवासी नेता विष्णुदेव साय को विधायक दल का नेता चुन लिया और वह अब राज्य के अगले आदिवासी सीएम होंगे। बता दें कि सीएम बन ने के बाद विष्णुदेव साय का पहला काम पीएम मोदी की गांरटियों को पूरा करना होगा।

कांग्रेस की हुई हार

इस बार कांग्रेस को तीन 4 राज्यों में हुए चुनाव की बाद हार का सामना करना पड़ा। 90 सीटों वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस से सत्ता छीन ली थी और 54 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं कांग्रेस ने 90 में से केवल 35 सीटें हासिल की है। जिसके चलते भाजपा ने उनके हाथों से सत्ता को छीन लिया है। वहीं अब तक चुनाव जीतने के बाद भी यह तय नहीं किया गया था कि आखिर प्रदेश का अगला सीएम कौन होने वाला है। इस सवाल पर लगे संश्यों को अब पार्टी ने मिटा दिया है। काफी समय तक यह माना जा रहा था कि प्रदेश में पूर्व सीएम रमन सिंह को ही पार्टी इस बार मुख्यमंत्री के रूप में चुन ने वाली है। लेकिन पार्टी ने इस पद के लिए विष्णुदेव साय को चुना है।

जनता को दी बधाई

वहीं सीएम पद का एलान होने पर भावी सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि  मैं प्रदेश के सभी नेतृत्व को बधाई देना चाहूंगा. उनके वजह से यह सफलता मिली है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार से जनता त्रस्त थी. पीएम मोदी की गरंटी को पूरा करना हमारा पहला काम होगा. 18 लाख घरों को स्वीकृति मिलेगी, जो भी पीएम मोदी की गारंटी है. उसको हम 5 साल में पूरा करेंगे.”उन्होंने कहा, “मैं विधायकों का आभारी हूं कि जिन्होंने उन पर विश्वास किया है. पूरी ईमानदारी के साथ उनके विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा. मोदी की गारंटी का वादा किया है. उसे मुख्यंमत्री के नाते पूरा करने का मेरा प्रयास होगा।

यह भी पढ़े:https://hindikhabar.com/state/chhattisgarh-new-cm-who-is-vishnu-deo-sai-know-detail-about-him-in-hindi/

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *