Bihar: रंगों के त्योहार पर नशे का अवैध कारोबार करने की मंशा पर पुलिस ने फेरा पानी

Liquor Smuggling in Kaimur
Liquor Smuggling in Kaimur: शराब मामले में कैमूर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक व दो कार में रखी गई भारी मात्रा में शराब जब्त की है। इस दौरान तीन शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।
ट्रक में रखी शराब जब्त
प्राप्त जानकारी के अनुसार होली के मद्देनजर शराब जांच को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। इस दौरान समेकित जांच चौकी मोहनिया से एएलटीएफ व मोहनिया पुलिस द्वारा यूपी की तरफ से आ रहे एक ट्रक को रोक कर जांच की गई। इस दौरान ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई। आरोपी ट्रक चालक हरियाणा के कैथल जिला के रहने वाला रामफल है। उसे गिरफ्तार किया गया है।
दो कारों से भी की जा रही थी तस्करी
इस दौरान मोहनिया अनुमंडल के दुर्गावती थाना द्वारा कार्रवाई करते हुए बोलेरो और एक अन्य कार से भी शराब जब्त की गई। दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। मोहनिया थाने पर प्रेस वार्ता के दौरान प्रशिक्षु डीएसपी पवन कुमार यादव, प्रशिक्षु डीएसपी अनुसिल कुमार व थानाध्यक्ष मोहनिया अवधेश कुमार मौजूद रहे।
तीन आरोपी गिरफ्तार, 3247 लीटर शराब जब्त
प्रेस वार्ता के दौरान प्रक्षिषु डीएसपी पवन कुमार यादव ने बताया कि शराब को लेकर विशेष अभियान लगातार चलाया जा रहा है इस दौरान एक ट्रक व दो कार से कुल 3247 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। होली में खपाने के लिए ये शराब ले जाई जा रही थी। गिरफ्तार तीनों तस्कर में नीतीश कुमार व विकास कुमार पटना जिला के नया टोला सबनिमा के रहने वाले जबकि तीसरा हरियाणा का रहने वाला रामफल है।
रिपोर्टः अभिषेक राज, संवाददाता, कैमूर, बिहार
यह भी पढ़ें: महादलित परिवार ने लगाया उत्पीड़न का आरोप, बोले… दबंगों के भय से छूटा घर, बेटा लापता
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”