2 दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे Amit Shah, पुलिस मुख्यालय में कंट्रोल रूम का किया उद्धाटन
नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनावों की तैयारियों के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को गुजरात पहुंचे। वह यहां दो दिवसीय दौरे पर आए हैं। इस दौरान शाह ने गांधीनगर स्थित पुलिस मुख्यालय में सीसीटीवी कंट्रोल रूम का उद्धाटन किया। इसके माध्यम से लोग विभाग की वेबसाइट या मोबाइल एप पर ही अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे।
अधिकारियों के मुताबिक, गृहमंत्री गांधीनगर में राष्ट्रीय फॉरेसिंक विज्ञान विश्वविद्यालय के परिसर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में यातायात प्रबंधन के लिए नियंत्रण कक्ष का भी उद्घाटन करेंगे।