सुल्तानपुर में CM योगी, बोले- विपक्ष के नेता 11 मार्च को विदेश भागने की तैयारी में

उत्तर प्रदेश: सुल्तानपुर (Sultanpur) में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि 11 मार्च को विपक्ष के नेता विदेश जाने की तैयारी में लगे हुए है। जो रामभक्तों पर गोली चलाते थे, वो आज बजरंगबली की शरण में आ रहे है। (CM Yogi in Sultanpur) अब तक 4 चरणों में हुए मतदान के रुझान बताते हैं कि विपक्ष के तमाम नेताओं ने अभी से विदेश भागने के लिए अपने टिकट 11 तारीख के लिए बुक करा दिए हैं।
जो लोग तमंचा रखकर राम भक्तों पर गोलियां चलाते थे, अब बजरंगबली का गदा लेकर घूम रहे
CM योगी (CM Yogi in Sultanpur) बोले पहले ईद और मुहर्रम में बिजली मिलती थी। चुनाव में हार के बाद ये लोग कारसेवा करते नजर आएंगे। इससे ज़्यादा परिवर्तन और क्या हो सकता है कि जो लोग पहले जेब में तमंचा रखकर राम भक्तों पर गोलियां चलाते थे, अब वे भी बजरंगबली का गदा लेकर घूम रहे हैं। हमें 300 पार के लक्ष्य को हासिल करना है। मै चाहता हूं रामभक्तों की सरकार फिर से यूपी में हो।