Advertisement

महादलित परिवार ने लगाया उत्पीड़न का आरोप, बोले… दबंगों के भय से छूटा घर, बेटा लापता

Mahadalit family accused of harassment

Mahadalit family accused of harassment

Share
Advertisement

Mahadalit family accused of harassment: नालंदा में एक महादलित परिवार ने कुछ लोगों पर छुआछूत और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़ित का आरोप है कि गांव के मंदिर में हुई चोरी के मामले में उनके बेटे पर आरोप लगाते हुए उससे मारपीट की गई और वह लापता है। वहीं पीड़ित का कहना है कि इन दबंगों की वजह से गांव छोड़कर जाने को मजबूर होना पड़ा। उनके मंदिर में जाने पर भी रोक लगा दी गई है। इस संबंध में पीड़ित परिवार ने एक आवेदन पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की है।

Advertisement

मंदिर से मुकुट चोरी होने का लगाया था आरोप

नालंदा थाना क्षेत्र के बेगमपुर गांव स्थित काली मंदिर में पिछले दिनों मुकुट की चोरी हुई थी। आरोप है कि इसी मामले में चोरी का आरोप लगाकर महादलित के साथ मारपीट करते हुए उसके पंद्रह वर्षीय पुत्र गौरव मांझी को गायब कर दिया है। दबंगों के भय से आज पूरा परिवार बेगमपुर गांव छोड़कर भाग चुके हैं।

जूते और अच्छे कपड़े पहनने पर रोक

पीड़ित कुसुम देवी ने बताया कि गांव के ही कुछ दबंग उनके पुत्र गौरव मांझी को घर से बुलाकर अपने साथ ले गए और सुनसान इलाके में जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट की। पीड़ित कुसुम देवी ने बताया कि दबंगों ने महादलित परिवार को मंदिर में जाने से भी रोका। जूता और अच्छे कपड़े पहनने पर दबंगों द्वारा रोक लगाई गई है।

अपने ही समाज में रहने की धमकी

आरोप है कि महादलित परिवार के लोगो को अपने ही समाज में रहने की धमकी दी जा रही है। फिलहाल आठ दिनों से अपने गायब पुत्र की खोजबीन के लिए दलित परिवार ने थाने में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है।

रिपोर्टः आशीष कुमार, संवाददाता, नालंदा, बिहार

यह भी पढ़ें:  Bhagalpur: हाईवे पर पुलिस पेट्रोलिंग के नाम पर जेब की जा रही गर्म, वायरल हो रहा वीडियो

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें