विकासशील इंसान पार्टी मनाएगी पांचवां स्थापना दिवस
Foundation Day of VIP: विकासशील इंसान पार्टी ने अपना पांचवां स्थापना दिवस 4 नवंबर को धूमधाम से मनाने का फैसला किया है। इस मौके पर जहां पटना में एक रोड शो का आयोजन किया जाएगा वहीं एक जनसभा का भी आयोजन किया गया है। इसको लेकर तैयारियां जोरो पर हैं।
Foundation Day of VIP: किया जाएगा रोड शो और जनसभा का आयोजन
इसकी जानकारी देते हुए पटना में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बुधवार को बताया कि स्थापना दिवस के मौके पर एक रोड शो का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह रोड शो पटना के बापू सभागार से शुरू होगा और गोसाई टोला, दीघा पुलिस थाना, दानापुर कैंट होते हुए मनेर के इस्लामपुर पहुंचेगा। यहां एक बड़ी जनसभा का आयोजन किया गया है। जिसे पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी सहित अन्य वरीय नेता संबोधित करेंगे।
Foundation Day of VIP: सभी कार्यकर्ताओं से घरों में दीये जलाने की अपील
देव ज्योति ने कहा कि पार्टी के संस्थापक सहनी ने 4 नवंबर की शाम सभी कार्यकर्ताओं से अपने-अपने घरों में दीया जलाने की अपील की है। रोशनी के प्रतीक दीया के अलावा सभी कार्यकर्ता घरों में पार्टी का झंडा भी लगाएंगे। इससे यह संदेश जाएगा कि पार्टी का हर कार्यकर्ता अपने अधिकार की लड़ाई लड़ने को तैयार है।
Foundation Day of VIP: ‘निषादों की आवाज बनकर उभरी पार्टी’
उन्होंने कहा कि पार्टी ने इन पांच सालों में संघर्ष की बदौलत बिहार में ही नहीं झारखंड और उत्तर प्रदेश तक की राजनीति में एक अलग पहचान बनाई है। पार्टी आज निषादों की आवाज बनकर उभरी है, जिसके कारण लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
ये भी पढ़ें: जनसुनवाई कार्यक्रम में भाजपा पर बरसे जेडीयू नेता