Rajasthan Election 2023 वसुंधरा राजे का बड़ा दावा, ‘राजस्थान चुनाव में भाजपा की होगी जीत’

rajasthan election 2023-lotus-will-bloom-in-rajasthan-on-december-3-vasundhra-raje-big-statement-on-elections-news-in-hindi
Rajasthan Election 2023
राजस्थान(Rajasthan Election 2023) चुनावी रणमैदान में पक्ष-विपक्ष की ओर से जीत का दावा डंके की चोट पर किया जा रहा है। सीएम गहलोत ने अपने मत का इस्तेमाल करते हुए जीत का बड़ा दावा किया है। इसी के साथ अब राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने चुनावी माहौल के बीच जीत का बड़ा दावा किया है।
3 दिसबंर को होगा फैसला
शनिवार 25 नवंबर को मतदान खत्म होते ही सभी को परिणाम इंतजार है। आपको बता दें कि इस चुनावी परिणाम का इंतजार पक्ष-विपक्ष को 3 दसंबर तक करना होगा। हालांकि परिणाम से पूर्व ही पार्टियां जीत का दावा ठोकती हुई दिखाई दे रही है। इस क्रम में पूर्व सीएम वसूंधरा राजे ने कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा पार्टी की जीत होगी और तीन दिसंबर को मतगणना के बाद कमल खिलेगा। गहलोत ने एक बयान देते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि एक ‘अंडर करंट’ है और राज्य में कांग्रेस की सरकार दोबारा बनेगी। इस बयान का पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने पलटवार किया है।
सीएम गहलोत के बयान का किया पलटवार
पूर्व मुख्यमंत्री ने सीएम गहलोत के बयान का पलटवार किया है। आपको बता दें कि मौजूदा सीएम ने जोधपुर में अपने मत का इस्तेमाल करते हुए जीत का दावा करते हुए कहा ऐसा लगता है कि एक ‘अंडर करंट’ है और राज्य में कांग्रेस की सरकार दोबारा बनेगी। सीएम के इसी बयान का वसुंधरा राजे ने पलटवार करते हुए कहा कि ‘मैं उनसे सहमत हूं. वास्तव में ‘अंडर करंट’ है. लेकिन भाजपा के पक्ष में है’ हालांकि सीएम के इस बयान का भाजपा के अन्य नेताओं ने भी पलटवार किया है।
सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने किया पलटवार
सीएम गहलोत के इस बयान का भाजपा की ओर से लगातार पलटवार किया जा रहा है। इस क्रम में भाजपा पार्टी और झोटवाड़ा सीट से लड़ रहे सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ गहलोत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मतगणना के दिन सब कुछ साफ हो जाएगा. गहलोत के ‘अंडर करंट’ वाले बयान को लेकर उन्होंने कहा, ‘शायद उन्हें मतगणना के दिन करंट महसूस हो.’।
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar