Advertisement

फ्लेयर राइटिंग के शेयर 65.5% ऊपर 503 रुपए पर लिस्ट, सेंसेक्स 67,181 पर खुला

Share
Advertisement

फ्लेयर राइटिंग के शेयर आज, यानी शुक्रवार को, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 199 रुपए, या 65.5% ऊपर 503 रुपए पर लिस्ट हुए। वहीं, शेयरों ने NSE पर 501 रुपए पर 64.8% ऊपर डेब्यू किया। इसका इश्यू मूल्य 304 रुपए था। सेंसेक्स भी 193 अंक बढ़ाकर 67,181 पर खुला। साथ ही, निफ्टी भी 61 अंक बढ़कर 20,194 पर खुला।

Advertisement

फ्लेयर राइटिंग: 500 करोड़ रुपए का IPO, 23,000 करोड़ रुपए की बोलियां मिली थीं

22 नवंबर से 24 नवंबर तक आईपीओ खुला था। 46.68 गुना इश्यू सब्सक्राइब हुआ था। 20,400 करोड़ रुपए की बोलियां इसे मिलीं। IPO का मूल्य ₹288 से ₹304 था। ये IPO 593 करोड़ रुपये जुटाने के लिए कंपनी ने किया था। 1976 में, कंपनी लिखने वाले उपकरण बनाती है, जैसे जेल पेन, बॉल पेन, मेटल पेन और रोलर पेन।

IPO लिस्टिंग में छह दिन नहीं लगेंगे

Market Regulator SEBI ने IPO लिस्टिंग का समय 6 (T+6) दिन से 3 (T+3) दिन कर दिया है। यानी अब IPO इश्यू बंद होने के बाद कंपनियों को शेयर मार्केट में 3 दिन में ही सूचीबद्ध किया जा सकेगा। यह पहले छह दिन में होता था।

सेबी के इस फैसले से IPO मार्केट में लिस्टिंग की प्रक्रिया तेज होगी और निवेशकों को लिस्टिंग के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। साथ ही IPO में शेयर अलॉट नहीं होने पर रिफंड भी जल्दी मिल सकेगा। यहां T इश्यू बंद होने की अंतिम तारीख है।

ये भी पढ़ें: सुबह 11 से शाम 5 की शिफ्ट से नहीं होगा विकास, नारायण मूर्ति ने कहा- 3 शिफ्ट में काम करें भारतीय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *