Advertisement

सुबह 11 से शाम 5 की शिफ्ट से नहीं होगा विकास, नारायण मूर्ति ने कहा- 3 शिफ्ट में काम करें भारतीय

Share
Advertisement

इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने हफ्ते में 70 घंटे काम करने की सलाह देने के बाद फिर चर्चा में आ गए हैं। इस बार उन्होंने कहा कि सरकार को प्रायोरिटी बेसिस पर इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं को संभालना चाहिए और इसके लिए उद्योग में लोगों को तीन चरणों में काम करना चाहिए।

Advertisement

मूर्ति ने कहा, ‘भारतीय अर्थव्यवस्था 3.5 ट्रिलियन डॉलर की है, जबकि चीन 19 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच चुका है। एक समय वहां भी हमारी तरह ही समस्याएं थीं, लेकिन चीन ने उनका समाधान निकाला और हमसे आगे निकल गया। हम अब भी चीन की बराबरी कर सकते हैं और उससे आगे भी जा सकते हैं, लेकिन इसके लिए हमें क्विक डिसीजन लेने होंगे।’

बेंगलुरु में टेक समिट 2023 के 26वें संस्करण में जीरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत के सवाल, ‘बेंगलुरु को अगले 5-10 साल में बेहतर शहर बनने के लिए क्या करना चाहिए?’, पर नारायण मूर्ति ने ये बात कही। उन्होंने कहा विदेशों में लोग दो शिफ्टों में काम करते हैं, इसलिए वो हमसे आगे हैं।

कुछ भी फ्री नहीं दिया जाना चाहिए

समिट में मूर्ति ने कहा, “मैं फ्री सर्विस के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन जो भी लोग सरकार से फ्री सेवाएं और सब्सिडी ले रहे हैं, ऐसे सभी लोगों को बदले में समाज की भलाई में अपना योगदान भी करना चाहिए।”उन्होंने कहा कि निःशुल्क योजनाएं कंडीशनल होनी चाहिए। सरकार को जनता को बताना चाहिए कि प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में 20% उपस्थिति बढ़ने से ही ये सेवाएं उपलब्ध होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *