Advertisement

Paytm की दूसरी तिमाही की रिपोर्ट जारी की गई, Q2FY24 में कंपनी का रेवेन्यू 32% बढ़ा

Share
Advertisement

टेक फर्म Paytm की पेरेंट कंपनी One97 Communications ने शुक्रवार यानी कि 20 अक्टूबर को फाइनेंशियल ईयर 2022–2023 की दूसरी तिमाही (जुलाई से सितंबर) के नतीजे जारी किए। Paytm का Q2FY24 का नेट लॉस लगभग आधा घटकर 292 करोड़ रुपए रहा।

Advertisement

एक साल पहले की समान तिमाही (Q2FY23) में कंपनी का नेट लॉस 571.5 करोड़ रुपए था। कंपनी को अपना घाटा कम करने में ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV), मर्चेंट सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू और लोन बिजनेस में बढ़ोतरी से मदद मिली है। Paytm का शेयर आज रिजल्ट से पहले 11.60 रुपए, यानी 1.20% बढ़कर 980.05 रुपए पर बंद हुआ।

सितंबर तिमाही में रेवेन्यू 32% बढ़कर 2,519 करोड़ रहा

सितंबर तिमाही में कंपनी का डायरेक्ट एक्सपेंस 1,093 करोड़ रुपए था। पेटीएम का रेवेन्यू प्रति तिमाही 7% बढ़ा है। जून तिमाही में इसका रेवेन्यू 2,341 करोड़ रुपये था। वहीं, जून तिमाही में कंपनी का नेट लॉस 358 करोड़ रुपए था।

पेटीएम ने शेयर बाजारों (BSE-NSE) को बताया, ‘हमने सितंबर तिमाही में 32% रेवेन्यू ग्रोथ की अपनी रफ्तार जारी रखी है। यहां ये बताना जरूरी है कि पिछले साल फेस्विट सीजन में हुई ऑनलाइन बिक्री के आंकड़े तीसरी तिमाही में आएंगे। जबकि पिछले साल अधिकतर बिक्री दूसरी तिमाही में ही रही थी।’

ये भी पढ़ें: इस हफ्ते सोने का मूल्य डेढ़ हजार से अधिक बढ़ा, चांदी का मूल्य भी 72 हजार पर पहुंच गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *