Other States

चिकन करी को लेकर खूनी जंग, पिता ने बेटे का उतारा मौत के घाट

कर्नाटक के मेंगलुरु से चिकन करी पर खूनी जंग की एक घटना सामने आई है। दरअसल, बाप बेटे के बीच चिकन करी को लेकर कहासुनी हो गई। इस दौरान पिता ने अपने बेटे पर डंडे से वार किया और 32 साल के बेटे की मौत हो गई। कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में घर में बने पकवान का स्वाद नहीं आने पर झगड़ा हो गया। इस दौरान गुस्साए पिता ने अपने 32 वर्षीय एक बेटे को कथित तौर पर लकड़ी के डंडे से पीटा, जिसके कारण उसकी मौत हो गई।

आपको बता दें कि ये घटना मंगलवार को जिले के सुलिया तालुक के गुट्टीगर में हुई। पीड़ित की पहचान शिवराम के रूप में की गई है। पीड़ित अपने पीछे पत्नी और 2 बच्चों को भी छोड़ गया है। शिवराम ने घर में चिकन करी बनाई थी और वह उसके पिता को खाने को नहीं मिली। जिसके बाद दोनों में कहासुनी हो गई। जिसके बाद गुस्साए पिता शीना ने अपने बेटे शिवराम को डंडों से मारा और उसकी मृत्यु हो गई।

फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ भी की जा रही है। पूरे परिवार से पुलिस ने पूछताछ की है। इस घटना के सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं, घटना में पीड़ित का का नाम शिवराम है। पिता से विवाद के बाद शुरू हुए झगड़े में उसकी मौत हो गई। उसके पिता का नाम शीना है। घर में चिकन करी बनी थी और वह शिवराम को खाने को नहीं मिली, इस बात पर वह भड़क गया और घरवालों पर चीखने-चिल्लाने लगा।

पुलिस ने बताया कि हत्या की वारदात की खबर मिलने के बाद उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। आरोपी शख्स को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक की पत्नी और बच्चों से इस बारे में जानकारी ली गई है। उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा। दोषी को सजा मिलेगी, केस दर्ज कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button