BJP: PM मोदी ने की BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, नड्डा-शाह भी रहे मौजूद
BJP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. इस दौरान कई मुद्दों पर मंथन किया गया. वहीं पीएम मोदी ने रविवार को भी मुख्यमंत्रियों और उप-मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा मौजूद रहें.
BJP: लोकसभा चुनाव के बाद हुई पहली बड़ी बैठक
पीएम मोदी की अध्यक्षता में हो रही है यह बैठक केंद्रीय बजट पेश किए जाने को लेकर हो रही है. जिसमें विपक्षी पार्टियों ने केंद्र सरकार पर बिहार और आंध्र प्रदेश को छोड़कर अन्य राज्यों की नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है. लोकसभा चुनाव के बाद यह पहली बड़ी बैठक है। चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, क्योंकि पार्टी ने लोकसभा में अपना बहुमत खो दिया.
ये भी पढ़ें- New governors: राष्ट्रपति मुर्मू ने की कई राज्यों में राज्यपाल की नियुक्ति, जानें किसे किस राज्य की मिली जिम्मेदारी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप