MCD Elections 2022: CM अरविंद केजरीवाल ने परिवार संग डाला वोट, बोले-“कट्टर ईमानदार पार्टी को वोट दें”

दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए मतदान जारी है। वहीं चुनाव में कुल 1349 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। कुल 1349 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज दिल्ली के 1.45 करोड़ से ज्यादा मतदाता करेंगे। MCD चुनाव में वोटिंग की शुरुआत सुबह 8 बजे से ही हो चुकी है। इसी के साथ रविवार यानी आज को वोटिंग के बाद सात दिसंबर को दिल्ली एमसीडी के नतीजे घोषित हो जाएंगे। बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मत का प्रयोग भी किया।
वोट डालने के बाद CM केजरीवाल बोले
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल आज सुबह अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचकर मतदान किया। वहीं वोट डालने के बाद सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “हम दिल्ली से बेहद प्यार करते हैं, दिल्ली की जनता से अपील है कि वे मतदान करें। आप ऐसी पार्टी को वोट दें जो काम करती है, कट्टर ईमानदार पार्टी को वोट दें, भष्टाचारी को नहीं शरीफ को वोट दें। अगले पांच साल तक काम करके दिल्ली को चमकाना है।”