
UP News : दिल्ली से लखनऊ जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट में मंगलवार को भाजपा विधायक राकेश प्रताप सिंह और एक यात्री समद अली के बीच कहासुनी के बाद हाथापाई की नौबत आ गई. घटना फ्लाइट नंबर AI-837 में हुई. जानकारी के अनुसार, समद अली नाम का यात्री फोन पर बातचीत के दौरान कथित रूप से आपत्तिजनक भाषा का उपयोग कर रहा था. इस पर अमेठी के गौरीगंज से विधायक राकेश सिंह ने आपत्ति जताई.
विधायक के साथ भी की बदतमीजी
विधायक का कहना है कि जब उन्होंने उसे टोका, तो उस व्यक्ति ने उनके साथ भी बदतमीजी शुरू कर दी. विवाद बढ़ने पर फ्लाइट के क्रू को हस्तक्षेप करना पड़ा और दोनों को अलग किया गया. केबिन क्रू ने समद अली को सीट बदलकर पीछे बैठा दिया ताकि स्थिति को नियंत्रण में लाया जा सके.
लखनऊ पहुंचने के बाद राकेश प्रताप सिंह ने सरोजनीनगर थाने में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने समद अली के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे हिरासत में ले लिया है.
तेज आवाज में कर रहा था गाली-गलौज
फतेहपुर जिले के हथगांव थाना क्षेत्र के रज्जीपुर गांव के रहने वाले समद अली पर गाली-गलौज और मारपीट का आरोप है. पुलिस ने बताया कि मामला 30 सितंबर की शाम करीब 6:48 बजे सामने आया जब विधायक ने लिखित शिकायत दी कि फ्लाइट के लेट होने के कारण स्थिति पहले ही तनावपूर्ण थी और उसी दौरान बगल में बैठे यात्री ने तेज आवाज में गाली-गलौज शुरू कर दी. जब अन्य यात्रियों और विधायक ने इसका विरोध किया तो उस व्यक्ति ने धक्का-मुक्की शुरू कर दी.
पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच जारी है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. वहीं विधायक राकेश सिंह ने बयान दिया कि अभिव्यक्ति की आज़ादी का यह मतलब नहीं है कि किसी की गरिमा को ठेस पहुंचाई जाए.
यह भी पढ़ें : किसानों के लिए बड़ी राहत: धान-बाजरे की खरीद से खाते में पहुंचेगी 109 करोड़ की राशि
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप