Biharराज्य

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: मतदान के बीच नेताओं में जुबानी जंग, PK से लेकर पप्पू यादव तक बोले दिलचस्प बयान

Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में राज्य का सियासी पारा चरम पर है. एक तरफ मतदान केंद्रों पर जनता की लंबी कतारें हैं, तो दूसरी ओर नेताओं के बीच बयानों की जंग भी तेज हो गई है. 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर हो रहे मतदान में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. इस बीच, बीजेपी सांसद संजय जायसवाल, जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK), पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, और निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के बयान चुनावी माहौल में नई गर्मी भर रहे हैं.


आपका वोट ही गरीबों को देता है हक संजय जायसवाल

बेतिया में वोट डालने के बाद भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने जनता से 75 प्रतिशत से अधिक मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा,

जायसवाल का यह बयान जनता से सीधा जुड़ने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है, ताकि विकास योजनाओं के ज़रिए बीजेपी अपनी पकड़ और मजबूत कर सके.


डबल इंजन की सरकार फिर लौटेगी तारकिशोर प्रसाद

पूर्व उपमुख्यमंत्री और कटिहार से भाजपा प्रत्याशी तारकिशोर प्रसाद ने भी वोटरों से एनडीए को भारी बहुमत से जिताने की अपील की. उन्होंने कहा कि 2005 से कटिहार की जनता ने उन्हें बार-बार मौका दिया और इस बार भी लोग विकास और स्थिरता के लिए एनडीए का साथ देंगे. उन्होंने कहा,


शिक्षा और रोजगार के लिए करें वोट प्रशांत किशोर

वहीं, जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) ने मतदान को “बदलाव का अवसर” बताया. उन्होंने लोगों से कहा,

उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में हुए धमाकों से बिहार के मतदाताओं को विचलित होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, “सुरक्षा देश का विषय है, लेकिन बिहार को अपने घर के मुद्दों पर सोचना होगा.” उनका यह बयान सीधे तौर पर युवाओं और बुद्धिजीवियों को अपील करने जैसा था.


लोकतंत्र का गला घोंट रही है एनडीए सरकार पप्पू यादव

पूर्णिया में मतदान के बाद पप्पू यादव ने एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि कई बूथों पर मतदाताओं के साथ दुर्व्यवहार हुआ है और मतदान मशीनें खराब हैं. उन्होंने कहा, “यह लोकतंत्र में गलत है, जनता के अधिकार का अपमान है.” पप्पू यादव के बयान से विपक्ष को नया हथियार मिल गया है.


मैं रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज करूंगा कृष्णनंदन पासवान

हरसिद्धि सीट से बीजेपी प्रत्याशी और मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने मतदान के बाद कहा कि वे इस बार 50 हजार वोटों से जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने दावा किया कि एनडीए एक बार फिर भारी बहुमत से सरकार बनाएगी.


दूसरे चरण में 31.38% मतदान, 14 नवंबर को आएगा नतीजा

चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह 11 बजे तक 31.38% मतदान दर्ज किया गया. बिहार के लोगों में इस बार मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को हो चुका है और अब सबकी निगाहें 14 नवंबर पर टिकी हैं, जब नतीजे आएंगे.

बिहार का यह चुनाव केवल सत्ता का नहीं, बल्कि सोच और नीतियों की लड़ाई है. जनता अब सिर्फ नारों से नहीं, काम और नीयत से प्रभावित होती है. नेताओं की यह जुबानी जंग चाहे जितनी तीखी क्यों न हो, असली जीत तो उसी की होगी जिसके पक्ष में जनता का दिल धड़केगा.

यह भी पढ़ें : दिल्ली फिर दहली: लाल किले के पास धमाका, 1996 से 2025 तक राजधानी में हुए बड़े ब्लास्ट्स की पूरी कहानी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button