त्रिपुरा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले- आपका प्यार बताता है कि अगली सरकार बीजेपी की बनने वाली है

amit shah latest news
Share

त्रिपुरा: त्रिपुरा के धर्मनगर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले आपका प्यार बताता है कि अगली सरकार बीजेपी की बनने वाली है। लगभग 3 दशक तक कम्युनिस्टों ने यहां शासन किया लेकिन त्रिपुरा की समस्याओं का समाधान नहीं किया। उन्होनें आगे कहा कि कम्युनिस्ट सरकार ने त्रिपुरा के कर्मचारियों को 5वें वेतन आयोग में समेटकर बैठी थी और बिप्लब भाई ने उनको 7वां वेतन आयोग दिया। कांग्रेस देश में समाप्त हो गई है और कम्युनिस्ट दुनिया में समाप्त हो गई है।

अमित शाह ने कहा 2018 का चुनाव त्रिपुरा को कम्युनिस्टों के कुशासन से मुक्त कराने का चुनाव था, लगभग 3 दशक तक कम्युनिस्टों ने यहां शासन किया, लेकिन त्रिपुरा की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। एक ऐसा त्रिपुरा बनाना है, जहां हर युवा को अपने ही राज्य में काम मिले, हर महिला को सुरक्षा मिले, हर जनजातीय समुदाय के लोगों को अपना अधिकार मिले, हमें ऐसा उन्नत, श्रेष्ठ और समृद्ध त्रिपुरा बनाना है।

उन्होनें कहा कि हमने अंधकार की जगह अधिकार दिया है, विनाश की जगह विकास दिया है, विवाद की जगह विश्वास दिया है, कुशासन की जगह सुशासन दिया है, और दुविधा की जगह सुविधा देने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *