Advertisement

Patanjali Misleading Ads Case: आज फिर सुप्रीम कोर्ट में पेश होंगे बाबा रामदेव, भ्रामक विज्ञापन मामले में होगी सुनवाई

patanjali-misleading-ads Case HEARING OF RAMDEV IN SUPREME COURT

patanjali-misleading-ads Case HEARING OF RAMDEV IN SUPREME COURT

Share
Advertisement

Patanjali Misleading Ads Case: पतंजलि आयुर्वेद भ्रामक विज्ञापन मामले में आज (30 अप्रैल) एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में फिर से सुनवाई होगी। जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट आज अपना फैसला सुना सकता है। कोर्ट तय करेगा कि आखिर क्या बाबा रामदेव और बालकृष्ण के खिलाफ अवमानना का आरोप तय किया जाए या नहीं। बता दें कि जस्टिस हिमा कोहली और अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है।

Advertisement

Patanjali Misleading Ads Case: सुप्रीम कोर्ट ने लगाई थी फटकार

कोर्ट में अदालत इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की ओर से याचिका दायर की गई थी। इस मामले में पिछली बार 23 अप्रैल को सुनवाई की गई थी। जिसमें कोर्ट ने बाबा रामदेव को माफीनामे की एड का साइज छोटा रखने पर फटकार लगाई थी। वहीं भ्रामक विज्ञापनों पर सुप्रीम कोर्ट में पतंजलि आयुर्वेद ने कहा था कि उसने 67 अखबारों में माफीनामा प्रकाशित किया है, जिसमें कहा गया है कि वह अदालत का पूरा सम्मान करता है और उनकी गलतियों को दोहराया नहीं जाएगा।

10 लाख रुपए खर्च कर मांगी थी माफी

इसपर सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव से पूछा कि आखिर क्यों पतंजलि द्वारा अखबारों में दी गई माफी का आकार उसके उत्पादों के लिए पूरे पेज के विज्ञापनों के समान नहीं था। बता दें कि विज्ञापन में पतंजलि ने माफी मांगी थी और साथ ही पतंजलि ने सुप्रीम कोर्ट में ये भी दावा किया था कि उन्होंने विज्ञापन के लिए 10 लाख रूपए खर्च किए हैं।

राज्य सरकार से बाबा रामदेव को झटका

बता दें कि इस सब के बीच पतंजलि को उत्तराखंड सरकार की और से भी एक और बड़ा झटका लगा है। उत्तराखंड सरकार ने बाबा रामदेव की पतंजलि और दिव्य फार्मेसी के 14 प्रोडक्ट के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। पतंजलि पर यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट द्वारा कंपनी को लगी फटकार के बाद देखने को मिली है।

 इन प्रोडक्ट्स पर बैन

  • श्वासारि गोल्ड: दिव्य फार्मेसी
  • श्वासारि वटी: दिव्य फार्मेसी
  • ब्रोंकोम: दिव्य फार्मेसी
  • श्वासारि प्रवाही: दिव्य फार्मेसी
  • श्वासारि अवलेह: दिव्य फार्मेसी
  • मुक्तावटी एक्स्ट्रा पावर: दिव्य
  • लिपिडोम: दिव्य फार्मेसी
  • BP ग्रिट: दिव्य फार्मेसी
  • मधुग्रिट: दिव्य फार्मेसी
  • मधुनाशिनी वटी: दिव्य फार्मेसी
  • लिवामृत एडवांस: दिव्य फार्मेसी
  • लिवोग्रिट: दिव्य फार्मेसी
  • पतंजलि दृष्टि आई ड्रॉप: पतंजलि
  • आईग्रिट गोल्ड: दिव्य फार्मेसी

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट के बाद उत्तराखंड सरकार से पतंजलि आयुर्वेद को बड़ा झटका, 14 प्रोडक्ट्स का लाइसेंस रद्द

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *