बड़ी ख़बरराज्यराष्ट्रीय

Jammu Kashmir: शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में ढेर किए 3 आतंकवादी, एके 47 और 2 पिस्तौल बरामद

जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आई । जम्मू कश्मीर में सुरक्षबलों ने मुठभेड़ ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया है । साथ ही एके 47 समेत कई हथियार बरामद किए है ।

शोपियां जिले के मुंझ मार्ग इलाके में आज यानि कि 20 दिसंबर को सुबह सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ हो गई । इस बात की जानकारी एडीजीपी कश्मीर ने दी । एडीजीपी ने कहा है कि लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन से जुड़े तीन आतंकवादी मारे गए हैं । मारे गए तीन आतंकियों में से दो की पहचान शोपियां के लतीफ लोन और अनंतनाग के उमर नजीर के रूप में हुई है।

आपका बता दे कि लतीफ लोन एक कश्मीरी पंडित पुराण कृष्णा भट की हत्या और उमर नजीर नेपाल के तिल बहादुर थापा की हत्या में शामिल था । आतंकियों के पास से एक एके 47 राइफल और 2 पिस्तौल बरामद हुई है ।

Related Articles

Back to top button