
कोलकाता में एक बार फिर ED ने रेड मारी है। इस बार ED ने एक मोबाइल गेमिंग कंपनी के 6 ठिकानों पर छापेमारी की है। जानकारी के अनुसार छापेमारी में अब तक 17 करोड़ से अधिक नकद राशि बरामद की गई है। वहीं, इन नोटों की गिनती के लिए कुल आठ मशीनें लगाई गई।
बता दें कि, मोबाइल गेमिंग एप्लिकेशन से संबंधित चल रही जांच में 10 सितंबर को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के प्रावधानों के तहत ये छापेमारी की गई थी। ये छापे मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट, कलकत्ता की अदालत में फेडरल बैंक के अधिकारियों द्वारा दायर एक शिकायत के आधार पर आमिर खान और अन्य के खिलाफ पार्क स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में दर्ज एक मामले से संबंधित है।
वहीं, छापेमारी के दौरान मुख्य आरोपी आमिर खान अपने ठिकाने पर नहीं था।
मामले पर राजनीतिक बयानबाजी शुरू
इस पूरे मामले के ऊपर अब राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो चुकी है। TMC के वरिष्ठ मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि उनकी पार्टी का आरोपी कारोबारी से कोई लेना-देना नहीं है, और आरोप भी लगाया कि ED लोगों के बीच डर फैलाकर निवेशकों को राज्य से दूर करना चाहती है। वहीं भाजपा ने आरोप को खारिज करते हुए कहा कि छापे केवल बेईमान व्यापारियों के खिलाफ थे।