Delhi NCRबड़ी ख़बर

मनी लॉन्ड्रिंग केस में पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची जैकलीन फर्नांडीज, आज मामले में आरोप तय करने पर होगी बहस

200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की आज दिल्ली की पटियाला कोर्ट में अहम सुनवाई होने वाली है। इससे पहले कोर्ट ने उन्हें अंतरिम बेल पर छो़ड़ दिया था। लेकिन आज कोर्ट में जैकलीन फर्नांडीज के खिलाफ आरोेप तय करने पर बहस होगी। वहीं इस सुनवाई के लिए अभिनेत्री पटियाला कोर्ट में पहुंच चुकी हैं।

हालांकि इससे पहले 11 नवंबर को हुई सुनवाई के दौरान जैकलीन भी कोर्ट में मौजूद थीं। इस दौरान ईडी ने एक्ट्रेस  की जमानत का विरोध किया था। ईडी ने कहा कि बेल मंजूर होने के बाद एक्ट्रेस सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकती हैं और विदेश भी भाग सकती हैं।

जैकलीन को इन शर्तों पर मिली थी जमानत

वहीं ईडी की दलील पर जैकलीन के वकील ने कहा कि देश छोड़कर भागने वाले आरोप बिल्कुल निराधार बताया था। एक्ट्रेस ने कहा कि वो जांच में अपना पूरा सहयोग दे रही हैं। जिसके बाद एक्ट्रेस के वकील ने ये भी कहा कि उन्होंने खुद ही कोर्ट में सरेंडर किया और कोर्ट ने ही अंतरिम जमानत भी दी है। हालांकि अदालत ने अभिनेत्री फर्नांडीज को यह कहते हुए जमानत प्रदान कि आरोपी को जांच के दौरान गिरफ्तार नहीं किया गया था, इसलिये जमानत देने का मामला बनता है। विशेष न्यायाधीश ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को यह राहत दो लाख रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की जमानत पर दी थी।

Related Articles

Back to top button