
दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है जो मिलता नहीं है, बल्कि बनाया जाता है। आप तो जानते हैं कि जिंदगी में कुछ दोस्त बहुत ही खास होते हैं और उनके साथ जब दोस्ती शुरू होती है तो वह जिंदगी खत्म होने के साथ ही खत्म होती है। अगस्त के पहले रविवार को हर साल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। इस वजह से इस साल फ्रेंडशिप डे 7 अगस्त को मनाया जा रहा है। देशभर में मित्रता दिवस (Friendship Day 2022) हमेशा अगस्त के पहले रविवार को ही मनाया जाता है। तो आज फ्रेंडशिप डे है और आप भी चाहते होंगे कि दोस्तों को मैसेज भेजें तो नीचे कुछ ऐसे ही मैसेज दिए हैं। उनको आप व्हाट्सएप पर फारवर्ड कर सकते हैं।
1.यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं
स्वाद भले ही न रहे पर कमबख्त भूख मिटा देती है
Happy Friendship Day 2022
2. मैं आप जैसा दोस्त पाने वाला सबसे भाग्यशाली व्यक्ति हूं।
मित्रता दिवस की शुभकामनाएं।
3.दोस्ती गजब की चीज होती है
मगर ये भी बहुत कम लोगों को नसीब होती है
जिनको मिलता है जिंदगी में दोस्त का साथ
समझ लो कि जन्नत उनके बिल्कुल करीब होती है
Happy Friendship Day 2022
4.सबसे अलग, सबसे प्यारे हो आप,
तारीफ पूरी न हो इतने प्यारे हो आप,
आज पता चला ये ज़माना क्यों जलता है आपसे,
क्योंकि फ्रेंड तो आखिर हमारे हो आप !!!
Happy Friendship Day
5. ज़िंदगी एक रेलवे स्टेशन की तरह है,
प्यार एक ट्रेन है जो आती है और चली जाती है,
पर दोस्ती इंक्वायरी काउंटर है,
जो हमेशा कहती है, MAY I HELP U !!!
Happy Friendship Day
6.दोस्ती के वादों को यूं ही निभाते रहेंगे,
हम हर वक्त आपको सताते-मनाते रहेंगे,
मर भी जाएं तो क्या गम है, हम आंसू बनकर आपकी आंखों में आते रहेंगे !!
Happy Friendship Day
दोस्त एक ऐसा ‘चोर’ होता है जो,
आंखों से आंसू, चेहरे से परेशानी
दिल से मायूसी, ज़िंदगी से दुख
और हाथों की लकीरों से मौत
तक को चुरा लेता है !!!
Happy Friendship Day