Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

यूपी में पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर CM योगी ने लिया बड़ा फैसला, जानें क्या कहा?

लखनऊ: बढ़ती महंगाई को लेकर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बड़ा ऐलान कर दिया है। अब लोगों को पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) समेत बाकी चीजों की बढ़ती महंगाई से राहत मिल सकती है। शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए सीएम योगी (Yogi Adityanath latest) ने घोषणा की कि अब निकट भविष्य में यूपी में VAT की दरें नहीं बढ़ाई जाएंगी। उन्होंने अफसरो से प्रदेश में GST बढ़ाने का निर्देश दिया।

यूपी में नहीं बढ़ाई जाएंगी VAT की दरें

सीएम योगी ने कहा कि राजस्व विभाग (Yogi Adityanath latest) के अफसर आम कारोबारियों के साथ मित्रता का व्यवहार करें लेकिन कर चोरों के साथ सख्ती से पेश आएं। CM ने मीटिंग के बाद कहा कि व्यापक जनहित का ध्यान रखते हुए सरकार ने प्रदेश में VAT में बढ़ोतरी न करने का फैसला किया है। इसके साथ ही यूपी में कोई नया कर नहीं लगाने का भी फैसला किया गया है। उन्होनें स्पष्ट किया कि नजदीकी भविष्य में भी वैट में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी।

आम कारोबारियों के साथ करें मित्रता का व्यवहार

यूपी मुखिया ने आगे अधिकारियों (Yogi Adityanath latest) से कहा कि सरकार को चलाने और जनकल्याण के काम करने के लिए सरकार के पास राजस्व का होना बहुत जरूरी है। लेकिन अब राजस्व प्राप्ति के लिए नए कर लगाने के बजाय मौजूदों कर सिस्टम को मजबूत करने पर ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग के अधिकारी प्रदेश में जीएसटी बढ़ाने पर फोकस करें।

राजस्व विभाग के अधिकारी प्रदेश में जीएसटी बढ़ाने पर करें फोकस

उन्होनें कहा कि अब यूपी में टैक्स कलेक्शन के लिए जोनवार टारगेट तय किया जाएगा और हर हफ्ते इस कलेक्शन की समीक्षा होगी। महीने के आखिर में वे खुद जोनवार कलेक्शन की रिपोर्ट देखेंगे। जो अधिकारी टारगेट पूरा करने में असफल रहेंगे, उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button