
आम आदमी पार्टी के लिए दुखभरी खबर सामने आई है। जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में आम आदमी पार्टी के नेता संदीप भारद्वाज ने गुरुवार को खुदकुशी कर ली है,जैसी ही ये खबर सामने आई उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई । हालांकि कुछ लोग यहां भी राजनीति करने से परहेज नहीं कर रहे हैं।
बताया तो ये जा रहा है कि संदीप को नगर निगम चुनाव में पार्टी की तरफ से टिकट मिलने वाला था लेकिन ऐसा नहीं हुआ और तब से ही वो परेशान चल रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।