पीएम मोदी ने की सीएम नायब सिंह सैनी की तारीफ, कहा- आज हरियाणा में बिना खर्ची-बिना पर्ची के नौकरियां मिल रही

पीएम मोदी ने की सीएम नायब सिंह सैनी की तारीफ
Yamunanagar : विकसित भारत-विकसित हरियाणा समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और राज्य सरकार की जमकर सराहना की। प्रधानमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार सामाजिक न्याय और गरीब कल्याण के रास्ते को लगातार सशक्त कर रही है। उन्होंने कहा, हरियाणा सरकार राज्य के विकास में अग्रसर भूमिका निभा रही है।
पहले सरकारी नौकरी के लिए घूस चलती थी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, पहले की सरकारों में नौकरी के लिए सिफारिश और घूस चलती थी। लेकिन नायब सिंह सैनी की सरकार ने इस बीमारी का इलाज कर दिया है। आज हरियाणा में बिना खर्ची-बिना पर्ची के नौकरियां मिल रही हैं, और यह एक अद्भुत ट्रैक रिकॉर्ड है। पीएम ने कहा, अब राज्य में सरकारी नौकरी सिर्फ उसी को मिलेगी जो इसके काबिल होगा
पिछली सरकारों ने नौजवानों के साथ अन्याय किया
प्रधानमंत्री ने गर्व जताते हुए कहा कि उन्हें ऐसे ईमानदार और कर्मठ मुख्यमंत्री और सरकार के साथ काम करने का सौभाग्य मिला है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने नौजवानों के साथ अन्याय किया। “कांग्रेस ने पूरी ताकत लगा दी कि 25,000 युवाओं को नौकरी न मिले, लेकिन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शपथ लेते ही हजारों युवाओं को नियुक्ति पत्र जारी किए,” प्रधानमंत्री ने कहा।
हजारों सरकारी नौकरियों का स्पष्ट रोडमैप तैयार
प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री सैनी की अगुवाई में हरियाणा सरकार आने वाले वर्षों में हज़ारों सरकारी नौकरियों का स्पष्ट रोडमैप तैयार कर चुकी है, जिससे राज्य के युवाओं को स्थिर और पारदर्शी रोजगार के अवसर मिल सकें।
यह भी पढ़ें : करुण नायर और बुमराह की लड़ाई के बीच छा गए रोहित शर्मा, दिया ऐसा रिएक्शन की सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप