CM आतिशी और केजरीवाल पहुंचे चुनाव आयोग के दफ्तर, बोले – ‘चुनाव आयोग ने दिया आश्वासन, निष्पक्ष…’

Delhi Elections : दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए कल मतदान होंगे और 8 फरवरी को मतगणना होगी। इस बीच दिल्ली की सीएम आतिशी और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे। AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, हमने चुनाव आयोग को कई मामले बताए हैं, जिनके कारण कुछ स्थानों पर हिंसा और गुंडागर्दी हो रही है।
केजरीवाल ने कहा कि चुनाव आयोग ने हमें सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है और कहा है कि निष्पक्ष चुनाव कराए जाएंगे। हमने उन्हें बड़े पैमाने पर मतदाताओं के दमन के बारे में भी चेतावनी दी है। इस बात की भी आशंका है कि बड़े पैमाने पर आज रात लोगों को डराकर उनकी उंगलियों पर जबरन स्याही लगाई जाएगी, ताकि वो कल मतदान करने ना जा सकें।
उन्होंने कहा कि उनके कालकाजी क्षेत्र में कल जब चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद भी दूसरे क्षेत्र के लोग मौजूद थे और झुग्गी वालों को धमका रहे थे। वह जब वहां पहुंची तो दो जगह भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के नजदीकी लोगों को अलग-अलग इलाकों में पुलिस से पकड़वाया।
‘कार्रवाई की जाएगी और…’
केजरीवाल ने कहा कि चुनाव आयोग ने आश्वासन दिया है कि कार्रवाई की जाएगी और दिल्ली में निष्पक्ष चुनाव कराए जाएंगे। हमने चुनाव आयोग को बताया कि बड़े स्तर पर वोटरों को डरा धमकाकर वोट डालने से रोका जा सकता है। चुनाव आयोग ने हमें आश्वस्त किया कि ऐसा नहीं होगा। बड़े स्तर पर पैसे देकर या डरा कर या उनकी उंगली पर स्याही लगाकर भी वोटर्स को रोका जा सकता है।
यह भी पढ़ें : नितेश राणे ने फिर दिया विवादित बयान, कहा- अगर लव जिहाद किया तो तुम्हारे दरवाजे पर…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप