Kabul Blast: जुमे की नमाज के बाद मस्जिद हुआ धमाके से धुंआ-धुंआ, मचा हड़कंप, 4 की हुई मौत

Kabul Blast : अफगानिस्तान एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है। आपको बता दें मिली जानकारी के हिसाब से काबुल (Kabul) में शुक्रवार को वज़ीर मुहम्मद अकबर खान ग्रैंड मस्जिद के आसपास के क्षेत्र में एक बड़ा धमाका हो गया है। जिसमें कि 4 लोगों की मौत की ख़बर भी सामने आई है, इसके साथ गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। धमाका इतना बड़ा था, जिससे चारों तरफ इतना धुंआ फैल गया की पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
काबुल पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता खालिद ज़ादरान ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाने के बाद बताया कि इस धमाके के कारण कुछ लोगों की मौत और कई लोग घायल हुए हैं। इधर, गृह मंत्री के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने कहा कि विस्फोट मस्जिद के पास की मेन रोड पर हुआ है। उन्होंने ये भी कहा कि कारणों की गहनता से जांच भी की जा रही है। प्रवक्ता अब्दुल नफी ने कहा कि पुलिस की टीमें घटनास्थल पर हैं और मामले की तफ्तीश में जुटी हुईं हैं।