
Aaj Ka Rashifal 13 दिसंबर 2022:
मेष राशि- बड़ी मात्रा में पैसों का लेनदेन करने से बचें. गोपनीय बातें किसी से शेयर न करें, विश्वासघात हो सकता है. कामकाज के मामले में कुछ समस्याओं में उलझने की संभावना है. कुछ खराब संभावना की कल्पना आपकी तनाव बढ़ा सकती है.

वृषभ राशि- आप अपने संपर्कों में वृद्धि करेंगे और कुछ लाभकारी संपर्क भी स्थापित करेंगे. एन्द्र, वासी, सुनफा लक्ष्मीनारायण और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से इलेक्ट्रिक बिजनेस को लाभ होगा. बिजनेस में जो स्थिरता महसूस हो रही है, उसकी वजह से आपको समस्याओं का हल मिल सकता है.

मिथुन राशि- आज सेहत के मामले में सतर्क रहें। साथ ही आज खर्च में कटौती करना बहुत आवश्यक है. आज जो भी काम आप करेंगे सरलता से बन जाएगा. इसलिए कुछ प्रोडक्टिव कार्य करेंगे तो बेहतर होगा.

कर्क राशि- बच्चे खेलकूद में नाम कमाएंगे, तो वही पत्नी के हास्य विनोद करने का प्रयास करेंगे तो अच्छा रहेगा. आज जरूरतमंदों की मदद करने से सकून मिलेगा. आज दिन भर में मन में बहुत उतार -चढ़ाव रहेंगे.

सिंह राशि- नौकरीपेशा को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने से खुशी होगी. आज आपको सांसारिक सुख, सम्मान, धनवृद्धि, भाग्य विकास का सुयोग चल रहा है. पुराने मित्रों के मिलने से नई आशाओं का संचार होगा.

कन्या राशि- लंबे समय आप जो चाह रहे थे वो सुनफा, सर्वार्थसिद्धि और वासी योग का साथ मिलने से ऑफिस में स्थान परिवर्तन के योग बन सकते है. कामकाज के मामले में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. खिलाड़ियों का व्यक्तित्व दूसरों को आकर्षित करेगा.

तुला राशि- ज्ञान और कौशल के लिए कामकाज के मामले में तारीफ सुनने को मिल सकती है. परिवार के सदस्यों के साथ आपके संबंध सामंजस्यपूर्ण रहेंगे. घर के वृद्धों का आशीर्वाद बना रहेगा. विद्यार्थियों के लिए दिन उत्कृष्ट रहेगा.

वृश्चिक राशि- व्यापार से जुड़े लोगों को अपेक्षा के अनुसार फायदा मिलता रहेगा. लक्ष्मीनारायण, एन्द्र, सुनफा, वासी और सर्वार्थसिद्धि योग बनने से आपकी इनकम में कुछ बढ़ोतरी होने की संभावना होगी. लेकिन काम के सिलसिले में आपको कुछ नीरसता का अनुभव करना पड़ेगा.

धनु राशि- विरोधी नुकसान करने की फिराक में चल रह रहें हैं, ऐसे में ध्यान दें और पूर्ण रूप से सजग रहें. ऑफिस में आप फालतु की गपशप में समय बर्बाद न करें. कामकाज के मामले में आपको नियमित गतिविधियों में अतिरिक्त प्रयास करना होगा. पारिवारिक व्यवस्था सुखद व सामंजस्य पूर्ण रहेगी.

मकर राशि- कारोबार को बढ़ाने के लिए अच्छा मैनेजमेंट बहुत जरूरी है. सामाजिक बैठकों में मुख्य भूमिका निभानी होगी, इस फील्ड से जुड़े लोगों को दूसरों से मान सम्मान प्राप्त होगा. जीवनसाथी कोई ऐसा कार्य कर सकते हैं, जिससे आप दोनों के बीच का रिश्ता कुछ कमजोर होता नजर आएगा. आपको अपनी माता और संतानों के कारण लाभ होगा.

कुंभ राशि- आप के योगदान की सराहना होगी. घर की व्यवस्था को लेकर दाम्पत्य जीवन में कुछ तनाव रह सकता है. विवाह योग्य लोगों के लिए उचित रिश्ता आएगा. साथ ही कर्मचारियों के साथ बैठकर कार्य को देखें. रियल स्टेट, प्रॉपर्टी से जुड़ें लोगों के लिए दिन फायदेमंद रहेगा. नौकरी में प्रमोशन पाना है तो मेहनत अधिक तो करनी पड़ेगी.

मीन राशि- घरेलू साजो-समान से जुड़े व्यापार में अच्छा मुनाफा प्राप्त कर पाएंगे. कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेंगी किंतु बेवजह है किसी बहस में न पड़े वाणी पर संयम बनाए रखें. सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए दिन अनुकूल है. दिन आपके लिए शुभ रहेगा. आपकी सेहत ठीक रहेगी.
