बड़ी ख़बरराष्ट्रीयस्वास्थ्य

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8,895 नए मामले आए, 6,918 की हुईं रिकवरी

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8,895 नए मामले आए, 6,918 रिकवरी हुईं और 2,796 लोगों की कोरोना से मौत हुई। #COVID19 कुल मामले: 3,46,33,255 सक्रिय मामले: 99,155 कुल रिकवरी: 3,40,60,774 कुल मौतें: 4,73,326 कुल वैक्सीनेशन: 1,27,61,83,065

6,918 की हुईं रिकवरी

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8,895 नए मामले आए और 2,796 मौतें हुईं, जिसमें केरल में कल आए कोरोना वायरस के 4,557 मामले और 52 मौतें शामिल हैं। देश में घातक जानलेवा कोरोना वायरस का सिलसिला अभी कायम है। जिसमें आए दिन कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) #COVID19 के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 12,26,064 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 64,72,52,850 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

https://twitter.com/AHindinews/status/1467345286225805312?s=20

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के 8,895 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना से 6,918 लोग ठीक हुए हैं। रिकवरी रेट 98.35 है।

मिज़ोरम में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 282 नए मामले आए और एक की मृत्यु दर्ज़ की गई है। कुल सक्रिय मामले: 3,555

कर्नाटक-गुजरात के बाद अब ओमिक्रॉन ने महाराष्ट्र में भी दस्तक दे दी है. अब भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट के कुल चार केस हो गए है. जिसको लेकर दूसरे राज्यों की सरकारें सतर्क हो गई है।

Related Articles

Back to top button