Bengaluru: रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में NIA ने 2 आरोपियों से की पूछताछ, 29 से अधिक स्थानों की ली तलाशी

Bengaluru: रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में NIA ने 2 आरोपियों से की पूछताछ, 29 से अधिक स्थानों की ली तलाशी

Share

Bengaluru: बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए ब्लास्ट से जुड़े मामले में एनआईए ने दो आरोपियों का निरीक्षण करने के लिए उन्हें घटनास्थल पर ले गए. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। वहीं मामले की जांच के लिए एनआईए ने देश भर में 29 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली. पुलिस सूत्र ने जानकारी देते हुए कहा, ‘‘रामेश्वरम कैफे विस्फोट की जांच कर रही एनआईए की एक टीम मामले की आंतरिक जांच के तहत घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए सुबह दो आरोपियों के साथ यहां आई थी।’’

कैफे के बाहर भारी पुलिस बल तैनात 

बता दें कि रामेश्वरम कैफे के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात करके निरीक्षण करके किया गया. साथ ही आस पास के इलाकों में बैरिकेटिंग भी लगाए गए हैं थे. अधिकारियों के मुताबकि, एनआईए ने 3 मार्च को कैेफे में हुए ब्लास्ट की जांच की जिम्मेदारी ली थी और 12 अप्रैल को मास्टरमाइंड अब्दुल मतीन अहमद ताहा और मुसाविर हुसैन शाजिब को उनके कोलकाता स्थित ठिकानों से गिरफ्तार किया था. जहां वे फर्जी पहचान पत्र के साथ रह रहे थे.

Bengaluru: मामले में 5 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी

बता दें कि एनआईए इन दोनों आरोपियों के साथ सह-आरोपी माज मुनीर अहमद और कर्नाटक के चिकमंगलूर के खालसा निवासी मुजम्मिल शरीफ को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. एनआईए शहर के ब्रुकफील्ड इलाके में स्थित कैफे में 1 मार्च को हुए बम ब्लास्ट की जांच के दौरान अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

ये भी पढ़ें- Weather Update: UP-बिहार को उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत, जानिए अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *