Weather Update: UP-बिहार को उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत, जानिए अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather Update: UP-बिहार को उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत, जानिए अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Share

Weather Update: देश के कई हिस्सों में मानसूनी बारिश का दौरा जारी है. पहाड़ी इलाकों समेत कई राज्यों में बारिश ने जीना मुहाल कर रखा है. राजस्थान, मध्यप्रदेश में भी भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के कुछ हिस्सों में रविवार को हल्की बारिश हुई. वहीं मौसम विभाग ने आज भी दिल्ली NCR में बादल के साथ तेज बारिश का पूर्वानुमान लगाया है.

इसक साथ ही बिहार, झारखंड और झारखंड से कुछ भागों में बारिश होने की संभावना है. IMD ने आग और कल के लिए पश्चिम बंगाल, सिक्किम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा 7 से 9 अगस्त के बीच अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना है. हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में अगले तीन दिनों तक तेज बारिश होने के आसार है.

उत्तराखंड में अगले 4 दिन खूब बरसेंगे बादल

महाराष्ट्र के पुणे में बारिश से सड़कों पर जलजमाव की स्थिति है. वहीं मौसम विभाग ने आज महाराष्ट्र में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Weather Update: यूपी के इन इलाकों में होगी तेज बारिश 

यूपी के कुछ इलाकों में तेज बारिश की होने के आसार हैं. महोबा, ललितपुर, झांसी, और आसपास के इलाकों में भारी हो सकती है. वहीं, 6 अगस्त तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, संत कबीरनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और आसपास के इलाकों में भारी हो सकती है.

ये भी पढ़ें- Chhatishgarh: सीएम विष्णुदेव साय ने भोरमदेव में कावड़ियों पर की पुष्प वर्षा, कवर्धा में बूढ़ा महादेव मंदिर का करेंगे दर्शन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *