Chhatishgarh: सीएम विष्णुदेव साय ने भोरमदेव में कावड़ियों पर की पुष्प वर्षा, कवर्धा में बूढ़ा महादेव मंदिर का करेंगे दर्शन
Chhatishgarh: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज कबीरधाम जिले के भोरमदेव में शिव भक्तों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की। इस दौरान उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा साथ थे। मुख्यमंत्री ने आज भोरमदेव में सावन सोमवार के अवसर पर हजारों की संख्या में पहुंचे शिव भक्तों, जो सैकड़ों किलोमीटर पैदल यात्रा कर शिवजी का जल अभिषेक करने आए हैं, पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की। यह आयोजन छत्तीसगढ़ में पहली बार हो रहा है, जब प्रदेश के मुखिया स्वयं कावड़ियों पर पुष्प वर्षा किये।
छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए ऐतिहासिक क्षण
मुख्यमंत्री द्वारा पुष्प वर्षा का यह क्षण श्रद्धालुओं के लिए ऐतिहासिक रहा। पहली बार राज्य के मुख्यमंत्री स्वयं कावड़ियों पर पुष्प वर्षा किये, जिससे श्रद्धालुओं का उत्साह और भी बढ़ गया। इस आयोजन से छत्तीसगढ़ की धार्मिक परंपराओं और संस्कृति को और भी सशक्त बनाएगा।
कवर्धा में बूढ़ा महादेव मंदिर का करेंगे दर्शन
सीएम विष्णु देव साय ने भोरमदेव में पुष्प वर्षा के बाद भोरमदेव मंदिर जाएंगे. जहां पर वह भोरमदेव मंदिर और कवर्धा के प्राचीन और प्रसिद्ध बूढ़ा महादेव मंदिर में पंचमुखी बूढ़ा महादेव का दर्शन, पूजन और अभिषेक करेंगे. इस दौरान डिप्टी सीएम एवं स्थानीय विधायक विजय शर्मा मौजूद रहेंगे. सावन के पवित्र महीने में भोरमदेव और बूढ़ा महादेव मंदिर में हजारों में कावड़िए अमरकंटक से नर्मदा जल लाकर भगवान शिव का जल अर्पित करते हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar News हाजीपुर में बड़ा हादसा, हाई टेंशन तार की चपेट में आया डीजे, 9 कांवड़ियों की मौत, कई झुलसे
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप