Bihar News हाजीपुर में बड़ा हादसा, हाई टेंशन तार की चपेट में आया डीजे, 9 कांवड़ियों की मौत, कई झुलसे

Bihar News हाजीपुर में बड़ा हादसा, हाई टेंशन तार की चपेट में आया डीजे, 9 कांवड़ियों की मौत, कई झुलसे

Share

Bihar News: बिहार के हाजीपुर में करंट लगने से 9 लोगों की मौत हो गई. दरअसल रविवार देर रात करीब 11:45 बजे डीजे 11 हजार वोल्ट के बिजली तार के संपर्क में आ गया, जिसके कारण 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक की थोड़ी देर बाद मौत हो गई. ऐसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है.

सोमवार को चढ़ाना था महादेव को जल

घटना की जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने कहा कि सुल्तानपुर के लोग एकसाथ डीजे बजाते हुए सोनपुर के पहलेजा घाट जल उठाने के लिए जा रहे थे. सभी लोग डीजे के संगीत पर झूमते नाचते जा रहे थे। इसी दौरान अचानक डीजे 11 हजार के बिजली के सम्पर्क में आ गया. हादसे में 9 लोग बुरी तरह से झुलस गए है. 8 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. एक ने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया। अन्य का अस्पताल में इलाज जारी है.

मामले की जांच जारी

वही स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद स्थानीय पुलिस और के साथ साथ वैशाली के डीएम भी मौके पर पहुंच गये। फिलहाल शवों की शिनाख्त की पुष्टि हो रही है. हाजीपुर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने कहा, “इंडस्ट्रियल थाना अंतर्गत सुल्तानपुर गांव में कांवड़ियां डीजे लेकर जा रहे थे। डीजे काफी ऊंचा था और वहां बिजली का तार था, जिसमें डीजे सट गया। जिसके कारण 8 लोगों की मौत हो गई और कुछ लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Nana Patole : विधानसभा चुनाव को लेकर नाना पटोले का बयान, कहा – ‘सीट शेयरिंग के मुद्दे पर होगी चर्चा’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *