इंडी गठबंधन पर ममता को कांग्रेस ने दिया जवाब, “ममता के दबाव में झुकने का सवाल नहीं…”

INDI Alliance
INDI Alliance: कांग्रेस और ममता बनर्जी के बीच हाल ही में हुए राजनीतिक विवाद ने इंडी गठबंधन में हलचल मचा दी है। ममता ने हाल ही में यह बयान दिया था कि अगर उन्हें इंडी गठबंधन का नेतृत्व करने का मौका मिलता है, तो वह इसके लिए तैयार हैं। इस बयान के बाद गठबंधन के भीतर सियासी खींचतान शुरू हो गई है। हालांकि, कांग्रेस नेतृत्व ने स्पष्ट किया है कि वह ममता के दबाव में नहीं आएगा। कांग्रेस का कहना है कि वह इंडी गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी है और किसी के दबाव में झुकने का सवाल नहीं है।
कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक, पार्टी का निर्णय है कि वह किसी अन्य दल के खिलाफ बयानबाजी नहीं करेगी, भले ही कुछ गठबंधन सदस्य उकसाने का प्रयास करें। कांग्रेस का मानना है कि जब वह सबसे बड़ी पार्टी है, तो नेतृत्व उसकी जिम्मेदारी है, हालांकि संयोजक पद पर किसी अन्य दल को भी जगह दी जा सकती है, लेकिन इसके लिए कोई जल्दबाजी नहीं है।
सर्वसम्मति से लें फैसला
कांग्रेस नेतृत्व यह भी स्पष्ट कर चुका है कि आगामी डेढ़ साल में जिन राज्यों में चुनाव हैं, वहां इंडी गठबंधन के मुद्दे पर ज्यादा असर नहीं होगा, क्योंकि कई गठबंधनों की पहले से ही स्थानीय पार्टियों के साथ साझेदारी है। बिहार में राजद के साथ गठबंधन भी इंडी गठबंधन से पहले का है।
ममता बनर्जी के बयान पर विभिन्न गठबंधन दलों की प्रतिक्रियाएं मिश्रित रही हैं। यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि कांग्रेस हमेशा इंडी गठबंधन में बड़े भाई की भूमिका में रहेगी, जबकि सपा नेता उदयभान सिंह और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ममता के नेतृत्व पर कोई आपत्ति नहीं जताई, बशर्ते यह फैसला सर्वसम्मति से लिया जाए। शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने भी ममता से संवाद करने की इच्छा जताई।
यह भी पढ़ें : सोनिया गांधी के 79वें जन्मदिन पर PM नरेंद्र मोदी ने दी शुभकामनाएं
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप