Bareilly Accident: एंबुलेंस और ट्रक की हुई जोरदार टक्‍कर, सड़क हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत

Share

Bareilly Accident: मंगलवार की सुबह यूपी के बरेली में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। एंबुलेंस और डीसीएम की जोरदार टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई है। ये हादसा फतेहगंज पश्चिमी के दिल्ली बरेली हाइवे पर हुआ।

Bareilly Accident
Share

Bareilly Accident: मंगलवार की सुबह यूपी के बरेली में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। एंबुलेंस और डीसीएम की जोरदार टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई है। ये हादसा फतेहगंज पश्चिमी के दिल्ली बरेली हाइवे पर हुआ। नेशनल हाईवे पर मंगलवार सुबह दिल्ली के पहाड़गंज से मरीज लेकर पीलीभीत जा रही एंबुलेंस डिवाइडर पर चढ़कर कैंटर (मिनी ट्रक) में घुस गई। पुलिस मौके पर मौजूद है।

एंबुलेंस और ट्रक की हुई जोरदार टक्‍कर

सीएम योगी ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर दु:ख जताया है। शोक संवेदना व्‍यक्‍त करते हुए सीएम (Bareilly Accident) ने अधिकारियों से मृतकों के परिवारीजनों की पूरी मदद करने और घायलों का समुचित इलाज कराने को कहा है। CM ने जनपद बरेली में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

सड़क हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत

बरेली SSP रोहित सजवाण ने बताया है कि दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग (Bareilly Accident) पर एक एम्बुलेंस दिल्ली से आ रही थी। सुबह 6-6:30 बजे एम्बुलेंस डिवाइडर को पार करते समय सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। एम्बुलेंस में सवार सभी 7 लोगों की मृत्यु हो गई। शवों को ज़िला अस्पताल भेजा गया। पोस्टमार्टम किया जा रहा है। मृतक परिवार पीलीभीत का रहने वाला बताया जा रहा है। एंबुलेंस का ड्राइवर एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित गांव में रहता है। पुलिस ने शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है।

Read Also:- पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का आज होगा अंतिम संस्कार, दोपहर गांव में दी जाएगी आखिरी विदाई

अन्य खबरें