Advertisement

Tata Curvv Electric SUV:नए साल में होगी इस कार की धमाकेदार एंट्री, इस कीमत पर हो सकती है लॉन्च

Tata Curvv Electric SUV launching in 2024 price and specifications details in hindi
Share

Tata Curvv Electric SUV launching in india

Advertisement

भारतीय बाजार में काफी लंबे समय से टाटा कर्व कॉन्सेप्ट-बेस्ड कूप एसयूवी(Tata Curvv Electric SUV) की टेस्टिंग की जा रही है। ऐसे में इसकी लॉन्चिंग की जानकारियां अब आना शुरु हो चुकी है। अगर आप एक कार लवर है तो यह जानकारी आपके चेहरे पर मुस्कान लाने वाली है, चलिए विस्तार से इस अपकमिंग कार की जानकारी के बारें में जान लेते हैं।

Advertisement

Tata Curvv Electric SUV Price In India

अपकमिंग कार को मार्केट में साल 2024 में लॉन्च करने का मन कंपनी ने बना लिया है। ऐसे में अगर आप भी इसकी खरीदी का बेसब्री से इंतजार कर रहें है, तो एक नजर कीमत की ओर जरुर डाल लीजिएगा। कंपनी मार्केट में इस शानदार इलेक्ट्रिक कार को  20 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च कर सकती है। हालांकि यह कीमत एंट्री लेवल कार की कीमत होने वाली है। वहीं बात करें आईसीई वेरिएंट की कीमत की तो उसकी कीमत 10.5 लाख रुपये से शुरु होने का अनुमान सामने आया है। अगर आप भी इसी बजट में एक SUV कार की तलाश कर रहें थे, तो कुछ ही समय का इंतजार आपको शानदार कार खरीदी करने का मौका दे सकता है। आइए एक नजर इस कार की स्पेसिफिकेशन्स की ओर डाल लेतें है।

Tata Curvv Electric SUV Specifications In India

  • कंपनी ने अब तक कार के फीचर्स की जानकारी आधिकारीक तौर पर साझा नहीं की है।
  • कहा जा रहा है कि कंपनी अपनी इस कार को एड्वांस फीचर्स के साथ मार्केट में ला सकती है।
  • 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले से लैस
  • 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • एक इलेक्ट्रिक सनरूफ
  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
  • 360-डिग्री कैमरा
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
  • रियर पार्किंग सेंसर और 6 एयरबैग मिलने की जानकारी सामने आई है।
  • कर्व एसयूवी टाटा के नए 1.2L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना जताई जा रही है।
  • 125PS की पॉवर और 225 Nm का टॉर्क मिलेगा
  • 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी)  के साथ मार्केट में लाया जाने वाला है।

यह भी पढ़े: Shubman Gill Viral Photo सारा या फिर अवनीत… किसे डेट कर रहे हैं गिल? तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *