बाप-दादा की सियासी विरासत छोड़ एक्टिंग में बनाया नाम, कुत्ते की वजह से हुआ तलाक

Arunoday Singh
Arunoday Singh: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के पोते अरुणोदय सिंह ने साल 2009 में फिल्म सिकंदर से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। जहां उनके पिता अजय अर्जुन सिंह राजनीति में पांच बार सांसद रह चुके हैं, वहीं अरुणोदय ने अपने परिवार की सियासी विरासत को छोड़कर फिल्मों में अपनी अलग पहचान बनाने का फैसला किया।
अपने करियर के दौरान अरुणोदय ने आइशा, जिस्म 2, मैं तेरा हीरो, मोहेंजोदारो और ये साली जिंदगी जैसी कई फिल्मों में काम किया। हालांकि, उनकी कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल नहीं कर पाई। लेकिन पर्दे पर उनकी दमदार विलेन की भूमिकाओं ने दर्शकों का ध्यान जरूर खींचा।
अदाकारी के दम पर बनाई अपनी पहचान
अरुणोदय ने विदेश में पढ़ाई की और कॉलेज के दिनों में उन्हें अभिनय में रुचि हुई। स्टेज पर नाटकों में काम करते-करते उन्होंने एक्टिंग को अपना करियर बनाने का निर्णय लिया। अपनी अदाकारी के दम पर उन्होंने बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाई, भले ही उन्हें कमर्शियल सफलता कम मिली हो।
फिल्मों से हटकर अरुणोदय अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहे। साल 2016 में उन्होंने कनाडा की ली एल्टन से शादी की थी। शादी के शुरुआती समय में सब ठीक था, लेकिन ढाई साल के भीतर उनके रिश्ते में दरार आ गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके और ली एल्टन के पालतू कुत्तों के बीच हुई लड़ाई के कारण दोनों के बीच तनाव बढ़ गया। यह विवाद इतना गंभीर हो गया कि मामला कोर्ट तक पहुंचा और आखिरकार 2019 में दोनों ने तलाक ले लिया।
अरुणोदय सिंह ने सियासत के बदले अभिनय को चुना और पर्दे पर खलनायक की भूमिकाओं से अपनी जगह बनाई। भले ही उनकी फिल्मों ने बड़ी सफलता हासिल न की हो, लेकिन उनकी एक्टिंग का असर आज भी बरकरार है।
यह भी पढ़ें : हरियाणा में भाखड़ा नहर में गिरी क्रूजर गाड़ी, 9 की मौत, तीन लापता
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप