विदेशी लड़की को देशी बॉय से हुआ प्यार, हिन्दू रीति-रिवाजों से की शादी

American Girl In Love With Kushinagar Boy
American Girl In Love With Kushinagar Boy: कुशीनगर में प्यार की खातिर अमेरिकी लड़की सात समंदर पार कर भारत आई। यूपी के कुशीनगर के रहने वाले युवक से शादी की। सोशल मीडिया प्लेटफार्म से कपल की लव स्टोरी शुरू हुई फिर कुछ महीनों बाद हिन्दू रीतिरिवाजों से शादी की।
कुशीनगर जिले के विकास खंड सुकरौली के ग्राम पंचायत पिडराघूर दास गांव में अमेरिका देश के कैलिफोरनिया के सरमेंटो शहर से आयी युवती की शादी उसके प्रेमी के साथ हिन्दू रीति रिवाज से शादी की। बता दे जीतलाल निषाद अपनी पत्नी व बच्चों के साथ पंजाब के भटिंडा में टाइल्स लगाने का काम करते हैं। कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान जीतलाल के लड़के किशन की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फ्री फायर गेम खेलने के दौरान अमेरिका के कैलिफोरनिया की रहने वाली थूई वो से मुलाकात हुई और व्हाट्सप्प चैटिंग के साथ बात चीत होने लगी। कब दोनों की यह बातचीत प्यार में बदल गई इसकी भनक तक नहीं लगी।
सीखा हिन्दू रीति-रिवीज और रहन-सहन
कोरोना काल के बाद जब हातल सामान्य हुई तब दोनों के मिलने का मन बनाया, जिसके बाद 2021 में युवती दिल्ली आ गई। लड़के ने थूई को अपने परिवार से मिलवाया और दोनों परिवार के बीच बातचीत होने लगी। इसके बाद थूई 2023 में दिवाली के दौरान अपने दोस्त के साथ लड़के के गांव आई और उसके परिवार के साथ रहकर यहां के रीति-रिवीज और रहन-सहन के बारे में जाना। इसके बाद युवती अपने प्रेमी को अपने पिता तन ताहन वो से मिलवाने के लिए वियतनाम ले गई। इसके बाद युवक (किशन) वापस अपने गांव लौट आया। कुछ दिनों बाद थूई और किशन दोनों के परिवार की मंजूरी के साथ गांव में शादी हुई।
यह भी पढ़ें : CM नीतीश कुमार ने 6837 अभ्यर्थियों को दिया नियुक्ति पत्र, जानें अब तक कितने लोगों को मिली सरकारी नौकरी?
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप