CM नीतीश कुमार ने 6837 अभ्यर्थियों को दिया नियुक्ति पत्र, जानें अब तक कितने लोगों को मिली सरकारी नौकरी?

Patna :

Patna : CM नीतीश कुमार ने 6837 अभ्यर्थियों को दिया नियुक्ति पत्र, जानें अब तक कितने लोगों को मिली सरकारी नौकरी?

Share

Patna : बिहार में एक बार फिर से बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र बांटे गए हैं। दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बिहार सरकार के अलग-अलग विभागों में नवनियुक्त 6341 जूनियर इंजीनियर और 496 और अनुदेशकों (Instructors) सहित कुल 6837 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा। इस दौरान बिहार सरकार की ओर से दावा किया गया कि नीतीश सरकार के 12 लाख सरकारी नौकरी देने की घोषणा के तहत अब तक 913000 लोगों को नौकरी मिल चुकी है।

2005-2020 तक नीतीश कुमार के नेतृत्व में 7.30 लाख लोगों को नौकरी दी गई

इस दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2005 से लेकर 2020 तक नीतीश कुमार के नेतृत्व में 7.30 लाख लोगों को नौकरी दी गई। इस बार अभी तक 9.30 लाख से अधिक लोगों को नौकरी दी गई है। यह टारगेट बढ़कर 12 लाख कर दिया गया है। यह स्पष्ट से जो नीतीश कुमार जी जो कहते हैं वह करते हैं। सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू जी को और उनके परिवार को यह रिकॉर्ड लेकर आना चाहिए कि उन्होंने कितने लोगों को नौकरी दी। नीतीश कुमार की उपलब्धि क्या जानेंगे नीतीश कुमार ने तो नौकरी दी है। लालू जी को बताना चाहिए कि अपने 15 साल में कितने लोगों को नौकरी दी।

विजय सिन्हा ने तेजस्वी से पूछा सवाल

उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार ने जो उपलब्धि हासिल की है, उसे तेजस्वी यादव को समझना पड़ेगा। आज बदलते बिहार और विकसित बिहार को लेकर नियुक्ति पत्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव को सवाल उठाने का कोई हक नहीं है। अपने माता-पिता के 15 साल के कार्यकाल को लेकर आए और बताएं कितने लोगों को नौकरी दिया। दो बार उपमुख्यमंत्री थे बताएं क्या दिया। हमारे समय के नौकरी को उन्होंने नौकरी दिया और बताया कि हमने नौकरी दिया।

यह भी पढ़ें : सरकार बजट के आंकड़े देने से पहले महाकुंभ में मरने वालों के आंकड़े दे : अखिलेश यादव

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *