Alia-Ranbir Marriage Date Confirm: चाचा रॉबिन भट्ट ने कन्फर्म की शादी की डेट, इस दिन रणबीर करेंगे आलिया से शादी

Alia-Ranbir Marriage Date Confirm
नई दिल्लीः बॉलीवुड एक्ट्रेश आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। आपको बता दें कि इनकी शादी की डेट कन्फर्म हो चुकी है। अभिनेत्री आलिया भट्ट के अंकल रॉबिन भट्ट ने कन्फर्म करते हुए शादी की डेट्स पुष्टि की है। इस बीच रॉबिन भट्ट ने बताया कि 13 तारीख को मेहंदी है और 14 तारीख को शादी। इसके बाद आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के फैंस इस खबर को सुनकर खुशी से झूम उठे।
अंकल रॉबिन भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 तारीख को मेहंदी है और 14 तारीख को शादी है। अंकल रॉबिन भट्ट ने आगे बताया कि शादी की डेट्स यह कन्फर्म हैं और ऑफिशियल फंक्शन्स इन दो दिनों में ही हैं. उसके बाद ये लोग अपनी आपस में पार्टी करेंगे। बताया जा रहा है कि अभी तक रॉबिन भट्ट को आलिया और रणबीर की शादी (Alia Ranbir wedding) का इनविटेशन कार्ड नहीं मिला है। यह जानकारी उन्हें केवल फोन पर ही दी गई है।
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर लेंगे सात फेरे
मालूम हो कि रॉबिन भट्ट महेश भट्ट और मुकेश भट्ट के हाफ ब्रदर हैं। रॉबिन भट्ट ने बताया कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर सात फेरे लेने वाले हैं। बॉलीवुड कपल का वेडिंग फंक्शन चार दिनों का होगा, जिसका सेलिब्रेशन आरके हाउस में होगा। सूत्रों की माने तो पिछले कुछ दिनों से आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की अटकलें चल रही थीं। हालांकि, तारीख कन्फर्म नहीं हो पा रही थीं। लेकिन अब एक्ट्रेस के अंकल रॉबिन ने कंफर्म कर दिया है कि दोनों पति-पत्नी बनने वाले हैं।
शादी में इंडस्ट्री के कई कलाकार होंगे शामिल
जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेश आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी में बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकार शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि इसमें करण जौहर, वरुण धवन, विक्की कौशल, कटरीना कैफ और अयान मुखर्जी समेत पूरा कपूर और भट्ट परिवार शामिल होगा। फिलहाल दोनों ही आलिया और रणबीर के परिवार में खुशी का माहौल है और शादी की तैयारियां जोरो-शोरों पर चल रही हैं।