फिल्म ‘Chhello Show’ के 15 साल के एक्टर का निधन, खून की तीन उल्टियां की और तोड़ दिया दम

Actor Rahul Died: बॉलीवुड में दुखभरी खबर सामने आई है। गुजराती फिल्म ‘छेल्लो शो’ के लीड एक्टर राहुल कोली ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। राहुल कैंसर से पीड़ित थे। राहुल के पिता के मुताबिक, उन्हें बार-बार बुखार आ रहा था। इसके बाद ही उन्हें खून की उल्टियां होने लगी थीं। फिल्म छेल्लो शो में राहुल ने बेहतरीन काम किया है और फिल्म फेस्टिवल में उनके काम की जमकर तारीफ हुई थी। फिल्म में राहुल और भविन के अलावा ऋचा मीना, भावेश श्रीमली, परेश मेहता और टिया सबेश्चियन ने अहम किरदार निभाए हैं।
फिल्म ‘Chhello Show’ के एक्टर का निधन
इस फिल्म की कहानी पर एक नजर डालें तो इसमें समय नाम के एक बच्चे (Actor Rahul Died) के बारे में दिखाया गया है, जो सिनेमा से प्यार करता है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे सिनेमा की तकनीक में आए बदलावों की वजह से कई लोग अपनी रोजी रोटी खो देते हैं। इस फिल्म का निर्देशन नलिन ने किया है।
खून की तीन उल्टियां और फिर तोड़ दिया दम
राहुल कोली भारत की तरफ से इस साल ऑस्कर में एंट्री करने वाली गुजराती फिल्म ‘छेलो शो’ (द लास्ट फिल्म शो) के चाइल्ड एक्टर थे। राहुल (Actor Rahul Died) ने ‘छेलो शो’ फिल्म में शानदार काम कर नन्ही सी उम्र में ही खास पहचान बना ली थी। लेकिन कैंसर की वजह से उन्होंने छोटी सी उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया।