
Punjab Investment 2026 : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने उद्योगपतियों को देश के सामाजिक-आर्थिक विकास में सक्रिय भागीदार बनने का आमंत्रण दिया. उन्होंने कहा कि पंजाब अपनी उद्योग-हितैषी नीतियों और अनुकूल व्यापारिक माहौल के कारण अब दुनिया भर में सबसे पसंदीदा निवेश स्थल के रूप में उभरा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योगपति अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी हैं क्योंकि वे लाखों परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराते हैं. उन्होंने बताया कि कई प्रमुख उद्योगपतियों ने राज्य में निवेश और अपने व्यवसाय का विस्तार किया है क्योंकि यहां अपार संभावनाएं मौजूद हैं. पंजाब भारत की कुल भूमि का केवल 1.5 प्रतिशत होने के बावजूद देश की जीडीपी में 3 प्रतिशत योगदान देता है.
पंजाब की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ताकत
भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाब महान गुरुओं, संतों और पैगंबरों की भूमि है. यहां की उपजाऊ धरती पर कुछ भी उग सकता है. कठिन समय के बावजूद पंजाब के उद्योगों ने फिर से मजबूती हासिल की है और निरंतर प्रगति कर रहे हैं.
फिल्म और मनोरंजन उद्योग में अवसर
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब वीडियो और फिल्मों की शूटिंग के लिए उपयुक्त माहौल प्रदान करता है. राज्य सरकार यहां एक फिल्म सिटी बनाने की योजना पर कार्य कर रही है. इसके अलावा, अमृतसर में एक नया क्रिकेट स्टेडियम भी बनाया जा रहा है जो खेल उद्योग को बढ़ावा देगा.
उन्होंने बताया कि पंजाब में पांच सरकारी पावर प्लांट हैं और कोयले के बड़े भंडार मौजूद हैं. राज्य अन्नदाता होने के कारण खाद्य उत्पादन उद्योग के लिए भी आदर्श स्थल है. सिंगल विंडो प्रणाली लागू होने से निवेशकों को सुगमता मिली है.
तेजी से बढ़ता औद्योगिक हब
मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले तीन वर्षों में पंजाब का औद्योगिक सफर नई ऊंचाइयों तक पहुंचा है. राज्य आज फूड प्रोसेसिंग, टेक्सटाइल, ऑटो कंपोनेंट, हैंड टूल, बाइसिकल, आईटी और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में अग्रणी बन चुका है. मार्च 2022 से पंजाब को 1.23 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिनसे 4.7 लाख से अधिक नौकरियों की संभावना है.
उन्होंने कहा कि नेस्ले, कारगिल, डैनोन, क्लास जैसी अंतरराष्ट्रीय कंपनियां पंजाब की क्षमता पर भरोसा कर रही हैं. जापान, अमेरिका, जर्मनी, यूके, यूएई, फ्रांस और अन्य देशों के निवेश से पंजाब की वैश्विक पहुंच स्पष्ट होती है.
निवेशकों के लिए अनुकूल माहौल
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की उद्योग-हितैषी नीतियों के कारण पंजाब व्यापार करने में आसान माहौल प्रदान करता है. फास्ट ट्रैक पंजाब पोर्टल देश का सबसे उन्नत सिंगल-विंडो सिस्टम है. राइट टू बिज़नेस एक्ट के तहत योग्य इकाइयों को केवल पांच दिनों में अनुमोदन मिलता है.
सरकार और उद्योग की साझेदारी
उन्होंने कहा कि सरकार और उद्योग के बीच भागीदारी ही सफलता की कुंजी है. इसी सोच के साथ 2022 में नई उद्योग नीति तैयार की गई, जिसमें उद्योग जगत के सुझावों को शामिल किया गया. राज्य सरकार ने 24 सेक्टोरल कमेटियां भी बनाई हैं जो अलग-अलग सेक्टरों की आवश्यकताओं के अनुसार नीतियां बना रही हैं.
प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन 2026
मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार समानता, पारदर्शिता और सहयोग की भावना से कार्य करेगी. उन्होंने उद्योगपतियों को प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन (13–15 मार्च 2026, मोहाली) में शामिल होने का आमंत्रण दिया. यह सम्मेलन पंजाब की क्षमता को प्रदर्शित करने और सहयोग के अवसर तलाशने का आदर्श मंच होगा.
यह भी पढ़ें : दिल्ली रोड शो से गूंजा पंजाब: CM भगवंत मान ने दिखाया निवेश का दम, मोहाली बना ‘अगला गुरुग्राम’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप